जदयू नेता ने की एएसडीएम की शिकायत

सहरसा। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह पटेल ने सिमरी के एएसडीएम अश्विनी कुमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:28 PM (IST)
जदयू नेता ने की एएसडीएम की शिकायत
जदयू नेता ने की एएसडीएम की शिकायत

सहरसा। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह पटेल ने सिमरी के एएसडीएम अश्विनी कुमार पर नोटिस भेजकर बुलाकर लोगों की उपस्थिति में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग समेत अन्य जगह पत्र भेजा है। वहीं एएसडीएम ने आरोप को ही गलत बताया। लिखे पत्र में जदयू नेता नेता ने कहा है कि वो पंचायत समिति सदस्य भी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर धारा 107 का नोटिस किया गया। जब पीआर बांड दाखिल करने के लिए बलवा हाट ओपी में सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के सामने उपस्थित होने को कहा गया। घंटों रहने के बाद भी बाद परेशान होकर एक कुर्सी पर बैठ गया। इस दौरान दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर नेतागिरी निकाल देने की बात कही। यह भी कहा कि गुंडा एक्ट एवं सीसीए एक्ट लगाकर जेल में सड़ा देंगे। रोज- रोज तारीख देकर परेशान कर देंगे। कहा है कि इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। इस बाबत एएसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि वो 107 के वारंटी थे। वो कोर्ट में आये थे अपना वारंट देने के लिए। जहां पर वो दूसरे वारंटी को धक्का- मुक्की देकर आगे आये। उन्हें कहा गया जहां वारंटी बैठे हैं वहां बैठिए, जिसपर वो बोले हम नेता हैं। उन्हें बता दिया गया कि यहां आप नेता नही वारंटी हैं। यहां पर आपको कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नही दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी