आनंद मोहन की रिहाई को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

सहरसा। सोनवर्षा बाजार स्थित समाजसेवी अजय कुमार सिंह के आवास पर डीएम हत्याकांड के मामले में उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:00 PM (IST)
आनंद मोहन की रिहाई को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
आनंद मोहन की रिहाई को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

सहरसा। सोनवर्षा बाजार स्थित समाजसेवी अजय कुमार सिंह के आवास पर डीएम हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए सर्मथकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आवास पर लगे स्टाल पर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित पत्र पर सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया। हस्ताक्षर पत्र में कहा गया है कि राजनीतिक साजिश के तहत आनंद मोहन को सजा मिली है। इस मामले में वो निर्दोष हैं। राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि न्यायिक विशेषज्ञ की राय लेकर आनंद मोहन को दोषमुक्त कर रिहा करने का आदेश दें। इससे न्याय के प्रति आमजनों का विश्वास बढेगा। हस्ताक्षर अभियान के मौके पर अजय कुमार सिंह ने बताया कि करीब दो लाख लोगों का हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, मुकुल सिंह, जिप सदस्य रजनीवाला, कैलाश रजक, मो. उस्मान, मो. निहाल, संजय राणा, अनिल चौधरी, मंतोष चौधरी, शंभू सिंह, मनटुन कुमार सिंह, शिवन सिंह, दिनेश सिंह, जीतेंद्र सिंह पुटन, गुजंन कुमार, कन्हैया कुमार सिंह, बैजू सिंह, राधव सिंह, आशीष कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी