शिक्षा शास्त्र का शोध केंद्र बनेगा ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज: डॉ. रजनीश

सहरसा। पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में रविवार को महाविद्यालय का 11वीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:44 PM (IST)
शिक्षा शास्त्र का शोध केंद्र बनेगा 
ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज: डॉ. रजनीश
शिक्षा शास्त्र का शोध केंद्र बनेगा ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज: डॉ. रजनीश

सहरसा। पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में रविवार को महाविद्यालय का 11वीं वर्षगांठ डिजिटल समारोह के रूप में मनाया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन, निदेशक सह बीएनएमयू की सीनेट सदस्य मनीषा रंजन, प्राचार्य डॉ. एनके झा, उप प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कॉलेज के प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार मनोज के संचालन में आयोजित वर्चुअल समारोह के दौरान समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक पंडित मोहन ठाकुर और श्याम कुमार दास ने जय जय भैरवी गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों के द्वारा एक वर्षों के महाविद्यालय के विकास व कार्य का वार्षिक प्रतिवेदन विभागवार प्रस्तुत किया गया। आइटी सेल के प्रमुख अंशु कुमार गुप्ता और प्रियेश कुमार सिंह व आदर्श सिंह सोनू ने वर्चुअल समारोह में अपनी भूमिका अदा की। जबकि अध्यापक और छात्र-छात्राएं एप के माध्यम से शिरकत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. रजनीश रंजन ने महाविद्यालय के वर्तमान, भूत एवं भविष्य को दर्शाते हुए कहा कि जब तक ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज शिक्षा शास्त्र के शोधकर्ताओं के केंद्र के रूप में परिणत नहीं हो जाता है। तबतक यह सफर अधूरी है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2020 तक महाविद्यालय का नेक मूल्यांकन एवं यूजीसी से 12(बी) व 2एफ की मान्यता ले लिया जाएगा। जल्द ही एमएड और पीएचडी की पढ़ाई भी ईस्ट एन वेस्ट में शुरुआत हो इस हेतु प्रयास किया जा रहा है। निदेशिका मनीषा रंजन ने कहा कि इन इस दस सालों में महाविद्यालय में परिसर में प्राकृतिक संसाधनों का जो विकास हुआ है वह के दस वर्षों के इतिहास को बताता है। दस वर्षों में महाविद्यालय एक सौ छात्रों से बीएड व डीएलएड मिलाकर छह सौ छात्रों का सफर पुरा किया है। अंत में सभी प्राध्यापकों को चेयरमैन व निदेशिक के हाथों कलम और पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक रंजेश कुमार राजा ,रीमा कुमारी सिह, रीचा शक्ति, राहुल कौशिक, उमा शंकर सिंह, मोदी बरसात ऊल्लाह, कार्यालय कर्मचारी अपूर्वा सिंह, शबनम कुमारी, राजेश सिंह रौशन कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी