सीएम ने लिया कोविड हेल्थ केयर का जायजा

सहरसा। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर पर की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:11 PM (IST)
सीएम ने लिया कोविड हेल्थ केयर का जायजा
सीएम ने लिया कोविड हेल्थ केयर का जायजा

सहरसा। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर पर की गई व्यवस्था एवं इलाजरत मरीजों की स्थिति जानने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान पारा मेडिकल कॉलेज में संचालित कोविड हेल्थ केयर सेंटर पर कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का वर्चुअल टूल के जरिये मुख्यमंत्री को अवलोकन कराया गया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों से इलाजरत मरीजों की स्थिति एवं उनके इलाज के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों के लिए पारा मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए विश्राम स्थल, मरीजों एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि सहरसा मुख्यालय में पारा मेडिकल कॉलेज परिसर में ग‌र्ल्स एवं ब्यॉज हॉस्टल में एक-एक सौ बेड एवं सदर अस्पताल में 20 बेड के ऑक्सीजन युक्त डेडिकेटेट कोविड केयर सेंटर के रूप में क्रियाशील है। साथ ही सदर अस्पताल में चार बेड पर आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में पारा मेडिकल स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर पर 23 मरीज इलाजरत हैं जिनमें से 19 मरीज ऑक्सीजन पर हैं तथा चार मरीज सदर अस्पताल आइसीयू में इलाजरत हैं। इस अवसर पर एसपी लिपि सिंह, एडीएम विनय कुमार मंडल, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी