डायवर्सन बहने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के घोड़ाघाट में पंचायत भवन के समीप निर्माणाधीन पुल के समीप बने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
डायवर्सन बहने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
डायवर्सन बहने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

अररिया।

फारबिसगंज प्रखंड के घोड़ाघाट में पंचायत भवन के समीप निर्माणाधीन पुल के समीप बने डायवर्सन मंगलवार की देर शाम पानी के बहाव में बह गया । जिससे गांव के लोगों के समक्ष आवाजाही की समस्या खड़ी हो गई है । ग्रामीण महेंद्र मंडल , उमेश बहरदार , दामोदर झा आदि ने बताया कि यह ग्रामीण सड़क रमई से घोड़ाघाट होकर खैरखां के समीप मुख्य सड़क में जुटती है । जो पानी के बढ़ते दबाव में टूट गया । ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही यह डायवर्सन बना था । जिसमें मजबूती एवं ऊंचाई नही होने से ध्वस्त हो गया है । जिसके कारण वाहनों का परिचालन ठप्प पड़ गया । पांच सात हजार से अधिक आबादी इससे प्रभावित हुआ है । लोगों को फारबिसगंज जाना दुरूह बन गया है । डायवर्सन नही रहने के कारण गांव के एक टोले से दूसरे टोले का संपर्क भंग हो गया है

chat bot
आपका साथी