सीएए के खिलाफ सड़क पर अदा की गई जुमे की नमाज

सहरसा। सीएए और एनपीआर के खिलाफ शहर के अमन चौक के समीप महिलाओं का धरना जहां चौथे दि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:00 PM (IST)
सीएए के खिलाफ सड़क पर अदा की गई जुमे की नमाज
सीएए के खिलाफ सड़क पर अदा की गई जुमे की नमाज

सहरसा। सीएए और एनपीआर के खिलाफ शहर के अमन चौक के समीप महिलाओं का धरना जहां चौथे दिन जारी रहा। वहीं धरना स्थल के समीप मुख्य सड़क पर शुक्रवार को लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान देश में अमन-चैन के साथ-साथ सीएए, एनपीआर व एनआरसी कानून को वापस लेने की दुआ मांगी गई। इस दौरान शहर के अन्य लोग भी मौजूद थे।

सहरसा बस्ती के अमन चौक पर चल रहे धरना में विभिन्न दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं। जबकि जुमे की नमाज बीच सड़क पर अदा किये जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग दिखा। नमाज के बाद हाजिफ कारी साहब ने सीएए को काला कानून बताते हुए उल्लाह से इस कानून को लागू करने वालों को सद्बुद्धि देने की दुआ मांगी गई। कहा कि मुल्क हमारा है और हमने भी इस मुल्क को खून से सींचा है। इस मुल्क में इस तरह का कानून लाना संविधान के खिलाफ है। कहा कि इस काला कानून को सरकार जबतक वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व वार्ड पार्षद ओबेश करनी उर्फ चुन्ना ने लोगों को संकल्प दिलाया कि आखिरी सांस तक इस कानून के खिलाफ संवैधानिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जबकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. हारुण, मो. इमरान आदि ने भी कहा कि महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही है। शाहीनबाग दिल्ली की तरह यहां भी आंदोलन लगातार चलेगा जबतक सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है। इस दौरान सरकार के विरोध में महिलाओं ने नारेबाजी की। जबकि आजादी के नारे भी लगाये गये। नमाज के दौरान पारस तिवारी, अर्जुन चौधरी समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी