बथनाही में खेलने निकले तीन बच्चे गायब

सहरसा। बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र के बथनाही गांव में मंगलवार को एक साथ साइकिल से खेलने निकले त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:13 PM (IST)
बथनाही में खेलने निकले तीन बच्चे गायब
बथनाही में खेलने निकले तीन बच्चे गायब

सहरसा। बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र के बथनाही गांव में मंगलवार को एक साथ साइकिल से खेलने निकले तीन बच्चे चौबीस घंटे बाद भी घर नहीं लौटे हैं। इसको लेकर बच्चों की स्वजन ने बुधवार को पुलिस को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है।

बाढ़ प्रभावित इलाका होने के कारण बच्चों के स्वजनों को दुर्घटना का भय सता रहा है। ईटहरी पंचायत के बथनाही वार्ड नंबर 10 में मंगलवार को एक साथ तीन बच्चे इनरदेव शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, महादेव शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार एवं सुलेन्द्र शर्मा का 11 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार घर से साइकिल लेकर खेलने निकला, परंतु, चौबीस घंटे बीतने के बाद भी तीनों बच्चे न घर आए हैं और न ही कोई सूचना मिल रही है। महादेव शर्मा ने स्थानीय ओपी को आवेदन देकर बताया है कि 27 जुलाई की दोपहर को तीनों बच्चे एक साथ साइकिल लेकर इधर-उधर खेल रहे थे। जब देर शाम तक तीनों बच्चे घर नहीं आए तो खोजबीन शुरु की गयी लेकिन शाम से रात हो गई तीनों बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि हम अपने सगे-संबंधियों से भी बच्चों के गुमशुदगी को लेकर फोन पर जानकारी ली लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। खोजबीन शुरू कर दी गयी है।

chat bot
आपका साथी