उदयांचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अ‌र्ध्य

सहरसा। जिले में चैती छठ लोगों ने घरों व घाट पर कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की। वैसे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:02 PM (IST)
उदयांचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अ‌र्ध्य
उदयांचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अ‌र्ध्य

सहरसा। जिले में चैती छठ लोगों ने घरों व घाट पर कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की। वैसे इसबार छठ घाट पर इसबार श्रद्धालुओं की भीड़ कम ही रही। जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए श्रद्धालुओं से अपने घर में ही चैती छठ पूजा मनाने की अपील की है जिसके कारण अधिकांश लोग अपने घरों में ही तालाब नुमा गढ्डा बनाकर चैती छठ पूजा मनाने में जुटे हुए है। शहर के शंकर चौक एवं बनगांव रोड स्थित तालाब घाट पर चैती छठ पूजा मनाने श्रद्धालु पहुंचे थे।

रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्ध्य देने के लिए श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना की। चैती छठ पूजा अधिकांश लोग मनोकामना पूर्ण होने पर ही करते है। पूजा को लेकर छठ घाट पर साफ सफाई की गयी। इसबार श्रद्धालु अपने स्तर से ही साफ सफाई कर छठ पूजा की। सोमवार की अहले सुबह ही श्रद्धालु उदयचलगामी सूर्य को अ‌र्ध्य दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी