डाककर्मी के खाते से उड़ाया एक लाख 65 हजार रुपये

सहरसा। राजनपुर डाकघर में ग्रामीण डाकसेवक के पद पर कार्यरत राजनपुर के निवासी मु. सत्तार आलम के इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के खाते से ठगों ने फर्जी तरीके से एक लाख 65 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली। डाककर्मी द्वारा महिषी थाना में सिवान के एक महिला और एक पुरूष ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:49 PM (IST)
डाककर्मी के खाते से उड़ाया एक लाख 65 हजार रुपये
डाककर्मी के खाते से उड़ाया एक लाख 65 हजार रुपये

सहरसा। राजनपुर डाकघर में ग्रामीण डाकसेवक के पद पर कार्यरत राजनपुर के निवासी मु. सत्तार आलम के इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के खाते से ठगों ने फर्जी तरीके से एक लाख 65 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली। डाककर्मी द्वारा महिषी थाना में सिवान के एक महिला और एक पुरूष ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। डाककर्मी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 21 जून सोमवार की शाम करीब पांच बजे उनके मोबाइल पर आदित्य प्रसाद के नाम से मोबाईल नंबर 7583920834 एवं 9734040317 से कई बार फोन किया गया और कहा गया कि मैं प्रखंड कार्यालय से बोल रहा हूं। आपके नाम से फसल क्षति का 10,600 रुपये की राशि बैंक खाते में भेजा जाना है। कोई दूसरा खाता नंबर दें। डाककर्मी द्वारा इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता नंबर उन्हें दे दिया। उसके बाद तीन बार अलग- अलग कॉल कर ओटीपी मांगी गई और उनके झांसे में आकर डाककर्मी ने ओटीपी नंबर भी बता दिया। दूसरे दिन जब खाते की जांच कराई गई तो उससे एक लाख 65 हजार पांच सौ की राशि दो अलग-अलग खाते में ट्रांसफर कर लिया गया था। जब संबंधित बैंक शाखा से इसकी जांच कराई गई तो वो खाता सिवान के एक महिला और दूसरा पुरूष के नाम से था जिन्हें डाककर्मी जानते तक नहीं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डाककर्मी के आवेदन के आलोक में दोनों खाताधारी को नामित कर केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी