मजदूरों से लदी लुधियाना जा रही बस को किया जब्त

सहरसा। शहर के कहरा कुटी के समीप परिवहन विभाग ने मधेपुरा से मजदूरों को लेकर लुधियाना जा रही बस को वाहन चेकिग के दौरान जब्त कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:51 PM (IST)
मजदूरों से लदी लुधियाना 
जा रही बस को किया जब्त
मजदूरों से लदी लुधियाना जा रही बस को किया जब्त

सहरसा। शहर के कहरा कुटी के समीप परिवहन विभाग ने मधेपुरा से मजदूरों को लेकर लुधियाना जा रही बस को वाहन चेकिग के दौरान जब्त कर लिया।

विभागीय अधिकारियों के द्वारा बस के कागजात की जांच की गई तो बस पर सवार मजदूर सीट से अधिक थे, जबकि कोरोनाकाल में सीट की तुलना में 50 फीसद ही यात्री को बिठाने का प्रावधान है। वहीं बस चालक कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए बस बस के अंदर लकड़ी का बेंच लगाकर मजदूरों को बिठाकर ले जा रहा था। डीटीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने बस को जब्त कर सदर थाना के सुपुर्द कर दिया। वहीं बस चालक को तत्काल 22500 रुपये का जुर्माना लगाया है। बस पर सवार मजदूर सदानंद शर्मा, सुनील, मनोज, विपिन कुमार आदि ने पूछने पर बताया कि वेलोग मधेपुरा जिले के मदनपुर गांव के रहने वाले हैं और धानरोपनी के लिए लुधियाना जा रहे हैं। प्रति मजदूरों से दो हजार रुपये वसूला गया है। मजदूरों की मानें तो बस तो खेत मालिक ही वहां से भेजते है और हमलोगों को खिलाते-पिलाते हुए वहां तक ले जाया जाता है और उसके खेतों में काम करते हैं और मजदूरी में किराया खेत मालिक काट लेता है। हमलोगों को जाने आने में घर की पूंजी नहीं लगती है।

chat bot
आपका साथी