युवक ने पुलिस से की जबरन खून निकालकर बेचने की शिकायत

सहरसा। शहर के एक युवक से जबरन खून निकालकर बेचे जाने का मामला उजागर किया है। पीड़ित य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:43 PM (IST)
युवक ने पुलिस से की जबरन खून 
निकालकर बेचने की शिकायत
युवक ने पुलिस से की जबरन खून निकालकर बेचने की शिकायत

सहरसा। शहर के एक युवक से जबरन खून निकालकर बेचे जाने का मामला उजागर किया है। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत सदर थाने में की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सराही वार्ड नंबर पांच निवासी अभिनव कुमार सिंह ने सदर थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 19 जून को दो युवक ने उन्हें फोन कर बुलाया और नयाबाजार स्थित एक क्लीनिक में ले गया। जहां उनके शरीर से जबरन खून निकला गया। आवेदन में कहा है कि अभी तक चार बार खून निकाला जा चुका है। इसके अलावा विपिन समेत अन्य कई युवक से भी जबरन खून निकलवाया गया है जिसे बेचा जाता है। युवक ने कहा है कि लगातार खून निकलवाने की वजह से वह कमजोर होते जा रहे हैं। मामले में थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शिकायत के आलोक में छानबीन की जाएगी। इधर, खून के अवैध कारोबार का मामला पहले भी सामने आ चुका है। कुछ लोग प्रलोभन देकर तो कुछ लोग नशे का आदि बनाकर युवाओं को फंसाने के बाद खून निकलवाते हैं और उसे बेच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी