नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन

संसू बलवा हाट(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। नवनिर्वाचित मुखिया कुमारी चित्रा सिंह के आवास पर आयोजित इस समारोह में जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन से दूसरी बार जिला परिषद सदस्य पद से जीती नेहा कुमारी और पंचायत से विभिन्न पदों से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पाग चादर व फूलो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:24 PM (IST)
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों 
का हुआ अभिनंदन
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन

संसू, बलवा हाट(सहरसा): सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। नवनिर्वाचित मुखिया कुमारी चित्रा सिंह के आवास पर आयोजित इस समारोह में जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन से दूसरी बार जिला परिषद सदस्य पद से जीती नेहा कुमारी और पंचायत से विभिन्न पदों से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पाग, चादर व फूलो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

समारोह में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच सदस्य ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सिंह और संचालन संजय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरोजा पंचायत की महान जनता ने अपना वोट रूपी समर्थन हमलोगों को अपने पंचायत के विकास के लिए पांच वर्ष का समय दिया है। इसे हमलोगों को मिलजुल कर करना है। उन्होंने अपने गांव एवं क्षेत्र की विकास करने की एवं जनता की उम्मीद पर खरे उतरने की बात कही। कहा कि पंचायत के चौमुखी विकास के लिए वार्ड सदस्यों एवं सभी ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत है। सभी का सहयोग मिला तो सरोजा ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत की श्रेणी में लाने का कार्य करेंगी। पंचायत में इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, कन्या विवाह योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ लाभुकों को दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक डा अरूण कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, समाजसेवी जयशंकर सिंह, धर्मवीर सिंह, नंदन कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, नवनिर्वाचित सरपंच, पंपस सबीना खातून, उषा देवी, वार्ड सदस्य रणवीर कुमार यादव, देवनारायण सादा, संजन देवी, सिम्पी देवी, रंजन मुखिया, रानी देवी, आनंद कुमार सिह, आभा देवी, गुड़िया देवी, विभा देवी, मो सहाबुद्दीन, राहुल कुमार सिंह, अर्जून कुमार साह, मु. अफरोज, चंद्रकिशोर शर्मा, रीता देवी, उषा देवी और अन्य नवनिर्वाचित पंच मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी