सक्रिय रहकर पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं चुनाव: डीएम

संस सहरसा महिषी प्रखंड में सोमवार को होने वाले मतदान को ले डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को तटबंध के अंदर के सेक्टर पदाधिकारियों पीसीसीपी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिग कर विदा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:43 PM (IST)
सक्रिय रहकर पारदर्शी तरीके 
से संपन्न कराएं चुनाव: डीएम
सक्रिय रहकर पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं चुनाव: डीएम

संस, सहरसा: महिषी प्रखंड में सोमवार को होने वाले मतदान को ले डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को तटबंध के अंदर के सेक्टर पदाधिकारियों, पीसीसीपी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिग कर विदा किया। जिलाधिकारी ने कहा कि महिषी प्रखंड के अंतर्गत 19 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां नदी पारकर जाना होगा इसलिए इन मतदान केंद्रों से संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को एक दिन पहले ब्रीफिग किया जा रहा है। इन सबों को रविवार को दस बजे तक अनिवार्य रूप से मतदान सामग्री लेकर विदा होना है। सभी घाट पर नाव की व्यवस्था की गई है, एवं नदी पार कलस्टर सेंटर एवं मतदान केंद्र तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि राजनपुर, वीरवार, नहरवार पंचायत के लिए राजनपुर घाट एवं वीरगांव के लिए तरही घाट पर नाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने निर्धारित कलस्टर पर सेक्टर पदाधिकारी एवं पीसीसीपी रात्रि में ठहरेंगे एवं मतदान के दिन सुबह पांच बजे मतपत्र, ईवीएम आदि मतदान केंद्र पर ससमय हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रात: सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान की अवधि निर्धारित है। सक्रिय होकर व्यवस्थित रूप में ससमय शांतिपूर्ण मतदान कराने की आपसबों पर जिम्मेवारी है। महिषी प्रखंड के सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को संयुक्तादेश जारी कर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर पारदर्शी रूप में सक्रिय होकर संवेदनशीलता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्यों का निर्वहन की बात कही गई है। विधि-व्यवस्था संबंधी संपूर्ण प्रभार का दायित्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहरसा को देते हुए लगातार भ्रमणशील रहकर विधि- व्यवस्था एवं निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया गया। बताया गया कि मतदान के दिन समाहरणालय सभा कक्ष में दूरभाष संख्या-06478-225023, 225031, 225032, 225034 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

chat bot
आपका साथी