सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी रही मतदाताओं की कतार

संसू सोनवर्षा राज (सहरसा) पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान क्षेत्र के 19 पंचायतों में विभि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 07:35 PM (IST)
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी  रही मतदाताओं की कतार
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी रही मतदाताओं की कतार

संसू, सोनवर्षा राज (सहरसा) : पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान क्षेत्र के 19 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए बुधबार की सुबह सात बजे से शुरु हुई। मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष मतदाताओं ने जमकर अपनी भागीदारी निभाई। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा। ज्यादातर बूथों पर महिला मतदाताओं की कतार लंबी रही। महिलाएं सुबह ही घर से निकलकर बूथ पर लाइन में खड़ी हो गई। मतदान के साथ ही कुल 1970 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया। मतगणना 13 नवंबर को जिला मुख्यालय में होगी। मतदान प्रक्रिया के दौरान बायोमीट्रिक उपकरण लगाए जाने से इस बार मतदान की प्रक्रिया के दौरान बोगस वोटिग की शिकायत शून्य रही। कुछ बूथों पर शुरुआत में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली। कर्मियों द्वारा बताया गया कि सभी को दुरूस्त कर लिया गया। क्षेत्र में बुधबार को हुए मतदान में महिला मतदाताओं में उत्साह दिखा। मंगवार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिसहरी स्थान मतदान केंद्र संख्या 175 पर वृद्ध मतदाता भंगिया देवी अपने पोते मंजेश कुमार के साथ मतदान करने पहुंची। और अपना मतदान किया। मतदान के दौरान डीएम तथा एसपी लगातार चुनाव कार्य का जायजा लेते रहे।कुछ मतदान केंद्र पर कुछ इवीएम में तकनीकी खराबी आने से मतदाताओं को कुछ समय के लिए परेशानी आई। मतदान करने पहुंचे लोगों ने बताया कि इस बार चुनाव में व्यवस्था काफी अनूठा था। सर्वप्रथम अंगूठा लगाने के बाद मतदाता को आगे जाने दिया जा रहा है। जिस वजह से पूर्व के चुनाव की तरह इस बार बोगस वोटिग की शिकायत नही मिली। साहपुर मतदान केंद्र संख्या 23 व 23 ए, खजुराहा मतदान केंद्र संख्या 56 तथा अतलखा मतदान केन्द्र संख्या 136 पर इवीएम में खराबी रहने के कारण मतदाता को मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा। हालांकि इवीएम खराब होने की सूचना मिलते ही बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र द्वारा ईवीएम बदलवाकर मतदान शुरु करवाया जा सका।

chat bot
आपका साथी