चाची चुनाव में, चाचा प्रचार में, भतीजा कर रहा बदले में ड्यूटी

सहरसा। चाची पंचायत चुनाव लड़ रही है। चाचा चुनाव प्रचार में जुटे हैं और चाचा के बदले भतीजा द्वारा चुनाव में ड्यूटी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में निर्वाची पदाधिकारी ने कृषि सलाहकार चाचा से स्पष्टीकरण की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:03 PM (IST)
चाची चुनाव में, चाचा प्रचार में,  भतीजा कर रहा बदले में ड्यूटी
चाची चुनाव में, चाचा प्रचार में, भतीजा कर रहा बदले में ड्यूटी

सहरसा। चाची पंचायत चुनाव लड़ रही है। चाचा चुनाव प्रचार में जुटे हैं और चाचा के बदले भतीजा द्वारा चुनाव में ड्यूटी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में निर्वाची पदाधिकारी ने कृषि सलाहकार चाचा से स्पष्टीकरण की मांग की है।

दरअसल प्रखंड क्षेत्र में आठवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का दौर गुरूवार से शुरू हो गया है। 27 अक्टूबर तक यहां प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के लिए प्रखंड प्रशासन ने 34 टेबल अलग-अलग टेबल लगाया है।

गुरुवार की दोपहर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा अमित कुमार प्राप्त सूचना के आलोक में पंडाल के टेबल नंबर 29 पहुंचे वहां मौजूद कर्मी से जानकारी लेना शुरू कर दी। वहां बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार बताया। उससे पद पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने चाचा कृषि सलाहकार अनिरूद्ध कुमार पटेल के बदले में ड्यूटी कर रहे हैं। चाचा ने उनको यहां भेजा है।

इस बात पर निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त युवक की जमकर क्लास लगाते हुए उसे काउंटर से भगा दिया। उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है। चुनाव जैसे कार्य में इस प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई होगी। उन्होंने वहां मौजूद कर्मी से कृषि सलाहकार से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहीं उनकी हाजिरी में अनुपस्थित लिखने का निर्देश दिया गया। वहीं वहां चाचा के बदले कार्य कर रहे मनीष कुमार ने बताया कि उनके चाचा कृषि सलाहकार अनिरूद्ध कुमार पटेल चुनाव प्रचार में हैं। उनकी पत्नी सौरबाजार प्रखंड में मुखिया का चुनाव लड़ रही है। उनके चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने की वजह से वो हमको यहां भेजा और बोले वो खुद बाद में आएंगे।

chat bot
आपका साथी