सत्तरकटैया में पंचायत चुनाव आज प्रशासनिक तैयारी पूरी

सहरसा। पंचायत चुनाव के लिए चौथे चरण के तहत सत्तरकटैया में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को प्रखंड की 14 पंचायतों में मतदान होगा। यह मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच तक होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:33 PM (IST)
सत्तरकटैया में पंचायत चुनाव आज प्रशासनिक तैयारी पूरी
सत्तरकटैया में पंचायत चुनाव आज प्रशासनिक तैयारी पूरी

सहरसा। पंचायत चुनाव के लिए चौथे चरण के तहत सत्तरकटैया में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को प्रखंड की 14 पंचायतों में मतदान होगा। यह मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच तक होगा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की बायोमैट्रिक जांच की जाएगी। इसके लिए तकनीकी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। 14 पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 101 भवन में 193 मतदान केंद्र बनाया गया है।

इस चरण में 369 पद के लिए 1492 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। एक लाख 10 हजार 82 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जबकि विभिन्न पंचायतों के तीन वार्ड सदस्य के अलावा 48 पंच सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं।

-------------

प्रत्येक बूथ पर रहेंगे छह-छह मतदान कर्मी

----------

चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती रहेगी। 25 फीसद बूथों पर दो-दो महिला कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। एक बार वोट देने के बाद दोबारा मतदान करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई है।

-----------

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी

मुखिया - 108 (59 महिला एवं 49 पुरुष)

समिति - 124 ( 63 महिला एवं 61 पुरुष)

सरपंच - 77 ( 43 महिला एवं 34 पुरुष )

वार्ड सदस्य - 825 ( 465 महिला एवं 360 पुरुष )

पंच सदस्य - 332 ( 196 महिला एवं 136 पुरुष )

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 06 पश्चिमी - 09 महिला

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 07 पूर्वी - 17 ( 02 महिला एवं 15 पुरुष )

-------------

किसके कितने है पद

मुखिया - 14 ( 07 महिला एवं 07 पुरुष )

समिति सदस्य - 18 ( 08 महिला एवं 10 पुरुष )

सरपंच - 14 ( 07 महिला एवं 07 पुरुष )

पंच सदस्य - 138 ( 64 महिला 74 पुरुष )

वार्ड सदस्य - 183 ( 83 महिला एवं 100 पुरुष )

जिला परिषद - 02 ( 01 महिला एवं 01 पुरुष )

-------------

कंट्रोल रूम का नंबर

जिला कंट्रोल रूम - 06478 -224102

प्रखंड कंट्रोल रूम - 8405945931

----------

इन मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेब-कास्टिग

-------------

1. सत्तर पंचायत - बूथ नंबर 74 मध्य विद्यालय सत्तरकटैया उत्तर भाग

2. सत्तर पंचायत - बूथ नंबर 75 मध्य विद्यालय सत्तरकटैया मध्य भाग

3. सत्तर पंचायत - बूथ नंबर 86 मध्य विद्यालय खोनहा पूरब भाग

4. सत्तर पंचायत - बूथ नंबर 87 मध्य विद्यालय खोनहा पश्चिम भाग

5. सत्तर पंचायत - बूथ नंबर 88 मध्य विद्यालय मेनहा पूरब भाग

6. सत्तर पंचायत - बूथ नंबर 89 मध्य विद्यालय मेनहा पश्चिम भाग

-------------

सेक्टर मुख्यालय बनाया गया 20

---------------

पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 20 सेक्टर मुख्यालय बनाया गया हैं। ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविद कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय पुरीख , उच्च विद्यालय रकिया , मध्य विद्यालय मकुना , मध्य विद्यालय बेला बगरौली , मध्य विद्यालय बरहशेर , कन्या मध्य विद्यालय पंचगछिया , मध्य विद्यालय बिजलपुर , कन्या मध्य विद्यालय सेवाश्रम पटोरी , मध्य विद्यालय सत्तरकटैया , मध्य विद्यालय खोनहा , मध्य विद्यालय बिहरा , मध्य विद्यालय सिहौल , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसई , प्राथमिक विद्यालय सरबरिया , उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर , मध्य विद्यालय बारा , प्राथमिक विद्यालय शाहपुर , मध्य विद्यालय गोबरगढ़ा , मध्य विद्यालय नंदलाली एवं मध्य विद्यालय सुखासन को सेक्टर मुख्यालय बनाया गया है। वहीं 14 जोनल , सुपर जोनल 04 , एवं 18 क्लस्टर में बांटा गया है।

chat bot
आपका साथी