सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराना हमसबों की जिम्मेवारी : डीएम

सहरसा। दूसरे चरण में बुधवार को कहरा प्रखंड में होनेवाले पंचायत आम चुनाव को संपन्न कराने के लिए मंगलवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कर्तव्य पर लगे दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिग किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM (IST)
सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराना  हमसबों की जिम्मेवारी : डीएम
सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराना हमसबों की जिम्मेवारी : डीएम

सहरसा। दूसरे चरण में बुधवार को कहरा प्रखंड में होनेवाले पंचायत आम चुनाव को संपन्न कराने के लिए मंगलवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कर्तव्य पर लगे दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिग किया। तत्पश्चात विकास भवन में सेक्टर पदाधिकारियों को भी ब्रीफिग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीसीपी को पंचायत चुनाव में छोटी जिम्मेदारी दी गई है। पीसीसीपी को सिर्फ दो मतदान केंद्रों पर सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मतदान सात बजे सुबह से पांच बजे संध्या तक होगा। पांच बजे संध्या में जो मतदाता कतार में खड़े होंगे, उन सभी का मताधिकार संपन्न कराया जाएगा। मतदान शुरू होने से एक घंटा पुर्व माक पोल की प्रक्रिया होगी, जिसका डाटा डिलीट करने के बाद सात बजे से मतदान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पीसीसीपी की जिम्मेवारी ईवीएम एवं मतपेटी को बज्रगृह में सुरक्षित जमा करने के बाद समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में बायोमैट्रिक उपस्थिति सभी मतदाताओं का लिया जाएगा, जिससे फर्जी मतदान पर पूरी तरह रोक लगेगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक आईटी कर्मी मतदाता का फिगर प्रिट, आधार कार्ड नंबर एवं फोटो लेंगे। कहा कि बोगस मतदाता का पता लगेगा तो ऐसे मतदाता को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सुरक्षा की ²ष्टि से प्रत्येक मतदान केंद्रों पर अत्यधिक पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है। गड़बड़ी करने वाले किसी भी लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम में किसी भी तकनीकी खराबी होने की स्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट तत्काल ईवीएम को बदलने का कार्य करेंगे, जिससे मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब तक ईवीएम मतपेटी जमा नहीं हो जाता तब तक पीसीसीपी की जिम्मेवारी खत्म नहीं होती है। चुनाव में पूरा मेन पावर दिया गया है। सभी पूरी सख्ती से मुस्तैदी के साथ कर्तव्य निभाएं जिससे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो। मौके पर उप विकास आयुक्त साहिला, अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, एसडीपीओ संतोष कुमार, डीपीआरओ दिलीप कुमार देव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी