काफी संवेदनशील होता है पंचायत चुनाव : डीएम

सहरसा। पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी जोर पकड़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे ईवीएम कमिशनिग कार्य का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:56 PM (IST)
काफी संवेदनशील होता 
है पंचायत चुनाव : डीएम
काफी संवेदनशील होता है पंचायत चुनाव : डीएम

सहरसा। पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी जोर पकड़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे ईवीएम कमिशनिग कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों व तकनीशियनों को पूरी तत्परता से इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव के समय किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। डीएम ने इस कार्य को स्वयं देखा और कई निर्देश भी दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. सोहैल अहमद, कहरा बीडीओ कुमारी तोसी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने जिला स्कूल स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में चल रहे कार्य का भी जायजा लिया और समय पर कार्य पूरा करने क संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

--------

मतगणना और मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सहरसा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को द्वितीय चरण में मतगणना कर्मियों एवं पी थ्री व पी थ्री बी कर्मियों को प्रेक्षागृह तथा अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रेक्षागृह में चल रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी अच्छी तरह ट्रेनिग लें, जिससे किसी मतदान व मतगणना के समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील होता है। ऐसे में यह प्रशिक्षण काफी लाभप्रद होगा। बताया गया कि द्वितीय चरण का यह प्रशिक्षण 25 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, जबकि मतगणना एवं मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण भी 25 सितंबर तक दिया जायेगा। अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय जेल कालोनी में प्रथम शिफ्ट में 540 पी थ्री ए एवं द्वितीय शिफ्ट में 540 पी थ्री बी सहित 1080 कर्मी को ट्रेनिग दिया गया। प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रथम शिफ्ट में 78 को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि 22 सितंबर को जेल कॉलोनी उच्च विद्यालय में प्रथम शिफ्ट में 540 पी थ्री बी एवं द्वितीय शिफ्ट में 540 पी थ्री बी सहित कुल 1080 तथा प्रेक्षागृह में प्रथम शिफ्ट में एक सौ काउंटिग सहायक व 50 काउंटिग माइक्रो आब्जर्वर सहित कुल 150 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 23 सितंबर को 540 पी थ्री सी व 480 पी थ्री सी सहित कुल 1020 तथा 25 सितंबर को प्रेक्षागृह में प्रथम शिफ्ट में एक सौ काउंटिग सहायक एवं 50 काउंटिग माईक्रो आब्जर्वर सहित 150 कर्मी को ट्रेनिग दी जाएगी। 24 सितंबर को प्रथम पाली में 500 काउंटिग सुपरवाइजर व 50 माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिग होगी। 25 सितंबर को प्रथम शिफ्ट में 540 पीसीसीपी एवं द्वितीय शिफ्ट में 110 पीसीसीपी एवं 350 मतगणना माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा।

chat bot
आपका साथी