आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कार्य करें प्रत्याशी : लिपि

सहरसा। जिले में पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा। इसके लिए प्रशासन सभी तैयारियां पूरी कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है। एसपी लिपि सिंह जिले के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर लगातार दूसरे दिन रविवार को भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:22 PM (IST)
आयोग के निर्देशानुसार चुनाव 
कार्य करें प्रत्याशी : लिपि
आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कार्य करें प्रत्याशी : लिपि

सहरसा। जिले में पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा। इसके लिए प्रशासन सभी तैयारियां पूरी कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है। एसपी लिपि सिंह जिले के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर लगातार दूसरे दिन रविवार को भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बनगांव थाना पहुंचकर थाना क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर मौजूद सभी लोगों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी हैं वह निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अपना प्रचार प्रसार करेंगे। यदि इसके विपरीत कोई कार्य करेंगे तो प्रशासन उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति एक समूह बनाकर भोज या एकत्रित होकर कुछ करेंगे तो ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना में बैठक के दौरान कई लोगों ने एसपी से बेवजह 107 में नाम जोड़ने की शिकायत की। लोगों की शिकायत पर एसपी ने बनगांव थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि बेवजह लोगों का नाम नहीं जाना चाहिए। बैठक उपरांत एसपी ने चैनपुर से सटे बलवा सीमा तक भ्रमण कि उसके बाद चैनपुर चौक के पास लगे दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकानदारों को नशीली सामान नहीं बेचने का सख्त हिदायत दी। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, सर्किल इंस्पेक्टर आरके सिंह, सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, बनगांव थाना अध्यक्ष सरोज कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी