चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना

सहरसा। बालगंगाधर तिलक की 166 वीं एवं चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर आजाद युवा विचार मंच के द्वारा शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:27 PM (IST)
चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर  
टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना
चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना

सहरसा। बालगंगाधर तिलक की 166 वीं एवं चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर आजाद युवा विचार मंच के द्वारा शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ निकाला गया।

मंच के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता एवं सचिव अमित कन्हैया और आनंद झा के संचालन में जयंती कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा.अवधेश कुमार एवं आरएम कालेज के प्रधानाचार्य डा. अरुण खां, कांग्रेस नेता विमल कांत झा, जदयू नेता अक्षय झा, जाप नेता समीर पाठक, गजमोहन झा, बनगांव पूर्व मुखिया धनंजय झा, शैलेंद्र शेखर द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मंच द्वारा तीन जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों के लिए निकाला गया है। सिविल सर्जन ने जागरूकता रथ पर कोविड जांच के लिए तीन तकनीशियन को दिया है। यह जागरूकता रथ के साथ जाकर ग्रामीण इलाके में कोरोना जांच करेंगे। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन में आजाद युवा मंच द्वारा हमेशा से सराहनीय कार्य किया जाता रहा है। आरएम कालेज के प्रधानाचार्य ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हमें जरूरत है आजाद युवा विचार मंच जैसे संगठनों की जो हमारे शहीदों कि विचारधारा पर चलते हुए समाज को एक हर एक मोर्चे पर जागरूक एवं मदद करने का कार्य करते हैं। वहीं अन्य वक्ताओं ने आजाद स्मृति स्थल पर जल्द से जल्द भव्य प्रतिमा स्थापना में सहयोग की बात कही। कार्यक्रम में मंच के जिला इकाई के अशोक झा लाल, रघुवंश झा, चिरंजीव झा, प्रणव प्रेम, संजीव कुमार झा, खुशी भारद्वाज, रौशन झा,धनंजय कुमार, चंदन पाठक, अभिषेक आनंद, सूर्यप्रकाश झा, संतोष झा, विकास मिश्रा,पार्थ झा,अंशु मिश्रा, प्रशांत मिश्रा रौशन कुंवर, मंच के नगर इकाई अध्यक्ष आतिश सोनी पांडे,मृत्युंजय छोटे, नंदराज, राज शुक्ला, सुमन सांडिल्य, सौरबाजार प्रखंड इकाई के सचिव सूरज कुमार झा, ध्रुव कुमार, संजीव मिश्रा, सुबोध कुमार,कहरा प्रखंड इकाई अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी, झा रंजेश, सलील चौधरी, विवेक कुमार, हरिओम कुमार मिश्रा, तुला कांत, सत्तरकटैया प्रखंड के ज्योतिष कुमार आलोक आनंद, सूरज कात्यायन सहित नवहट्टा प्रखंड, महिषी प्रखंड के कई साथी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी