लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील

सहरसा। शहरी क्षेत्र में सबों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने की है। शनिवार को ही वार्ड पार्षदों से अपने-अपने वार्ड के लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन सबों केा दिलाने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:04 PM (IST)
लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील
लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील

सहरसा। शहरी क्षेत्र में सबों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने की है। शनिवार को ही वार्ड पार्षदों से अपने-अपने वार्ड के लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन सबों केा दिलाने की अपील की है। 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि समय रहते वैक्सीन जरूर लें। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम बना रहेगा। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यालय कर्मियों से भी कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लेने की सलाह दी। जब तक सभी लोग वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे तब तक कोरोना वायरस का खात्मा संभव नहीं होगा। शहरी क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों में जाकर लोगों से वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया। शहर के नियामत टोला सहित अन्य जगहों पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने टोला- टोला घूमकर लोगों को वैक्सीन के महत्व के बारे में बताया। हर मुहल्ला व वार्ड में वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। जहां पर लोगों को वैक्सीन लेने में सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी