कम वजन व अधिक मूल्य लेने की लाभुकों ने की शिकायत

संसू सोनवर्षा राज (सहरसा) क्षेत्र में सोहा पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के जनवितरण विक्रेता द्वारा मनमानी किए जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:39 PM (IST)
कम वजन व अधिक मूल्य लेने की लाभुकों ने की शिकायत
कम वजन व अधिक मूल्य लेने की लाभुकों ने की शिकायत

संसू, सोनवर्षा राज (सहरसा): क्षेत्र में सोहा पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के जनवितरण विक्रेता द्वारा मनमानी किए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को निर्धारित मूल्य से ज्यादा , कम वजन व हरेक माह मुफ्त अनाज नहीं देने की शिकायत को लेकर सोहा पंचायत स्थित वार्ड नं 10 में दर्जनों राशनकार्डधारकों ने इसकी शिकायत की है।

कार्डधारी रामस्वरूप सादा, दायरानी देवी, नीलम देवी, शिरोमणि देवी, गीता देवी, रंभा देवी, शांति देवी, गुड़नी देवी, नीलम देवी, दुलार देवी, दुखनी देवी, जानकी देवी, रीना देवी, आशा देवी, रुक्मिणी देवी, ननकी देवी, रुआ देवी ,सीता देवी, छठिया देवी, झिलिया देवी, विमला देवी, लीला देवी आदि ने डीलर रेखा देवी द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत लेकर, कम वजन व मुफ्त अनाज नहीं देने की शिकायत की। उपरोक्त बाबत एमओ घनानंद ने कहा कि कम वजन व निर्धारित मूल्य से ज्यादा लेना गंभीर मामला है।जांच के बाद ही पता चल पाएगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रदत मुफ्त अनाज का उठाव रेखा देवी द्वारा नहीं किया गया।

---------------

संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ओपी पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी कर देसी शराब के भट्ठी तथा अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया जा रहा है।

ओपी प्रभारी अकमल हुसैन ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जहां भी देसी शराब की भट्ठी होने की सूचना मिल रही है उन सभी जगहों पर लगातार पुलिस बलों के द्वारा छापेमारी कर उसे ध्वस्त कर दिया जा रहा है। मंगलवार को खुरासान गांव के बहियार में देसी शराब के भट्ठा को ध्वस्त करते हुए अर्धनिर्मित सभी लगभग 400 लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया। बुधवार को भी ओपी क्षेत्र के मनियां गांव स्थित नदी किनारे बहियार में देसी शराब के भट्ठे को ध्वस्त करते हुए लगभग 500 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी