चिकित्सक की लापरवाही से बीमार महिला की मौत पर किया हंगामा

सहरसा। पस्तपार पंचायत स्थित हाता टोला वार्ड 12 में मंगलवार को अहले सुबह डायरिया से प्रभावित एक महादलित महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पस्तपार चौक पर रख दो घंटे तक जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:11 PM (IST)
चिकित्सक की लापरवाही से बीमार महिला की मौत पर किया हंगामा
चिकित्सक की लापरवाही से बीमार महिला की मौत पर किया हंगामा

सहरसा। पस्तपार पंचायत स्थित हाता टोला वार्ड 12 में मंगलवार को अहले सुबह डायरिया से प्रभावित एक महादलित महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पस्तपार चौक पर रख दो घंटे तक जाम कर दिया। जाम करने वाले गंवई चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। पस्तपार के हाता टोला निवासी विकेश सादा की पत्नी 25 वर्षीया रीना देवी की मौत हो गयी।

पीड़ित पति विकेश सादा ने बताया कि उनकी पत्नी रानी देवी के पेट में सोमवार सवेरे दर्द होने पर पस्तपार चौक स्थित ग्रामीण डाक्टर मो नॉलेज उर्फ मो शमसीर के मेडिकल पर ले गया। जहां सुबह नौ बजे से नौ बजे रात तक ग्रामीण डाक्टर नॉलेज के भाई शमशेर द्वारा इलाज किया गया। गलत इलाज व दवा दिये जाने के कारण स्थिति बिगड़ने पर घर ले जाने के लिए कहा गया। घर पहुंचते ही पत्नी की मौत हो गयी। विकेश ने गलत इलाज व गलत दवा दिये जाने के कारण मौत होने का आरोप चिकित्सक पर लगाया। इधर महिला की मौत के बाद कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि मामले में सक्रिय हो गये। इसके बाद मुआवजा देने की बात लोगों ने शुरू की।

---

मुआवजा देने की मांग कर किया सड़क जाम

----

मामला नहीं सुलझने पर दो बजे बाद शव के साथ स्वजनों ने एनएच 106 पस्तपार बाजार चौक स्थित चौक पर जाम कर यातायात अवरुद्ध कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पस्तपार शिविर प्रभारी जितेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर स्वजनों व स्थानीय लोगों को समझा- बुझाकर जाम हटाने में लगे रहें लेकिन अपनी जिद पर स्थानीय लोग अड़े रहे। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य डा.मिथिलेश कुमार राणा, मुखिया पति मंटू यादव, सरपंच पति अरविन्द यादव आदि सड़क जाम हटवाने का प्रयास करते रहे। पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र एवं पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी के समझाने. तथा मुआवजा दिए जाने के आश्वासन बाद जाम हटा। लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा।

---

पुलिस का कहना

---

पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर दोषी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी