किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार : किशोर

जासं सहरसा रबी फसल के लिए हो रही खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को किसानों ने सरकार का पुतला फूंका। नवनिर्माण मंच के संस्थापक व पूर्व विधायक किशोर कुमार की अगुवाई में किसानों ने बैजनाथपुर चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:24 PM (IST)
किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार : किशोर
किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार : किशोर

जासं, सहरसा: रबी फसल के लिए हो रही खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को किसानों ने सरकार का पुतला फूंका। नवनिर्माण मंच के संस्थापक व पूर्व विधायक किशोर कुमार की अगुवाई में किसानों ने बैजनाथपुर चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित किसानों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जब किसानों को खाद- बीज की किल्लत होगी, तो खेती कैसे होगी। एक ओर बेतहाशा महंगाई की मार, दूसरी तरफ सरकार द्वारा खाद- बीज की आपूर्ति में अक्षम्यता बेहद चिताजनक है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों से ज्यादा हो गया है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सरकार फेल हो गई है। इसलिए आज किसान आक्रोशित हो कर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि किसान सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार सोई है। डबल इंजन की सरकार में किसान तबाह है । इस दौरान बलदेव राय, अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव, चमक लाल यादव, ललन मेहता, कमलेश्वर प्रसाद यादव, कौशल किशोर यादव, रंजीत साह, देवनारायण मेहता, भूरो, उमेश यादव, अशोक साह, अनिल साह, बिजेंद्र यादव, सुभाष सिंह, सुनील यादव, मनीष ठाकुर, प्रमोद यादव।

chat bot
आपका साथी