जननेता थे पूर्व मंत्री डॉ. अब्दूल गफूर

सहरसा। गुरुवार को कला भवन में राजद नेता पूर्व मंत्री डॉ. अब्दूल गफूर की प्रथम पुण्यतिथि मनाई ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:07 PM (IST)
जननेता थे पूर्व मंत्री डॉ. अब्दूल गफूर
जननेता थे पूर्व मंत्री डॉ. अब्दूल गफूर

सहरसा। गुरुवार को कला भवन में राजद नेता पूर्व मंत्री डॉ. अब्दूल गफूर की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह का उद्घाटन पूर्व विधायक अरूण कुमार, किशोर कुमार मुन्ना, रंजीत यादव, राजद नेता अजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन करते हुए कहा कि वे जन-जन के नेता थे। उन्होंने पक्ष और विपक्ष में कभी भेद नहीं किया। समाज के हर वर्ग के लोगों के उनका आत्मीय संबंध रहा। अपने व्यवहार कर्मठता और सरल जीवन के कारण वे कारण वे इस इलाके में काफी लोकप्रिय रहे। उनकी कमी हमेशा लोगों को खटकती रहेगी। पूर्व विधायक अरूण कुमार ने कहा कि वे समाजवादी विचारों से ओतप्रोत थे, हर वर्ग में उनकी समान रूप से पकड़ रही। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि वे इलाके के काफी लोकप्रिय, जिनके जीवन के जनप्रतिनिधियों व आमलोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। अजीत राय के संचालन में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को नप सभापति रेणु सिंहा, रंजीत यादव, राजद के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिंह, अब्दूल गफूर के पुत्र अब्दुक रज्जाक, ललित मुखिया, प्रो. गीता यादव, सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विद्यानंद यादव, राजद के प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया, पूर्व प्रमुख सियाराम सिंह, जदयू नेता मो. मोहीउद्दीन, सत्तर मुखिया विजयलक्ष्मी, माकपा जिलामंत्री रंधीर यादव, जिला पार्षद धीरेंद्र यादव, राजद नेता मीर रिजवान, जिला सचिव मो. इमाम आलम, जावेद अनवर चांद, किशोर कुमार सिंह, मो. मुजफ्फर, समाजसेवी गोलू यादव, जवाहर यादव, गुलनियाज टिकु, मानिक लाल मुखिया, रालोसपा के मो. शहनवाज, मो. रहमानी, बिदन यादव, पूर्व प्रमुख राजीव कुमार भगत, डीएसएस जिलाध्यक्ष सह राजद नेता मनोज यादव आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि कोसी क्षेत्र में उनका अवदान हमेशा याद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी