रामकृष्ण आश्रम का खुला पट, अन्य पंडालों में होगी आज से पूजा

स्थानीय पाली स्थित रामकृष्ण आश्रम में स्थापित मां दुर्गा पंडाल का पट सोमवार को खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। या देवी सर्वभूतेषु.. व देवी के गीत गुंजायमान हो रहे हैं। अन्य पूजा पंडालों के पट मंगलवार सप्तमी के दिन विधि विधान पूर्वक खुलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:59 PM (IST)
रामकृष्ण आश्रम का खुला पट, अन्य पंडालों में होगी आज से पूजा
रामकृष्ण आश्रम का खुला पट, अन्य पंडालों में होगी आज से पूजा

संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन : रोहतास। स्थानीय पाली स्थित रामकृष्ण आश्रम में स्थापित मां दुर्गा पंडाल का पट सोमवार को खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। या देवी सर्वभूतेषु.. व देवी के गीत गुंजायमान हो रहे हैं। अन्य पूजा पंडालों के पट मंगलवार सप्तमी के दिन विधि विधान पूर्वक खुलेंगे।

आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप दास के अनुसार आज कल्पारंभ षष्टि पूजा, देवी को आमंत्रण व अधिवास के साथ पंडाल के पट लोगो के दर्शन के लिए खोल दिये गए। 12 अक्टूबर को पुष्पांजलि,13 को महाअष्ठमी पुष्पांजलि व महासंधी पूजा, 14 को महानवमी हवन व 15 अक्टूबर को विजयादशमी पूजा होगी। इस दौरान प्रतिदिन भोग का वितरण दोपहर एक से तीन बजे तक किया जाएगा। दुर्गा उत्सव का पूजन सरकार के गाइड लाइन के अनुसार करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर बादल चक्रवर्ती, कार्तिक मजूमदार, गोपाल चक्रवर्ती, डा. अजय अधिकारी, अमर भट्टाचार्य, तपन डे, सुबर्तो चक्रवर्ती, धीरज कुमार दास समेत अन्य मौजूद थे। नगर परिषद क्षेत्र के 54 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पाली स्थित काली कला मंदिर, स्टेशन रोड स्थित युवा किग क्लब, नटराज कला परिषद नगर परिषद, राजपूतान मोहल्ला कालीस्थान, पानी टंकी, न्यू डिलिया, निरंजन बिगहा, कमरगंज, सूरज सिंह मेमोरियल, रोहतास क्लब डालमियानगर आदि शामिल हैं। संत पाल स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत की महिषासुर मर्दनी नाटिका नाटिका

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। दशहरा बुराई पर अच्छाई का प्रतिक पर्व है। हम भगवान राम की अच्छाई को ग्रहण करते हैं तथा रावण के अहंकार व गलत कार्यों को त्याग करने के लिए रावण का पुतला दहन करते हैं। स्थानीय संत पाल स्कूल में दहशरा को ले आयोजित नृत्य नाटिका कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए विद्यालाय के प्रशासक डा. एसपी वर्मा ने यह बात कही। सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने कहा कि हमें अपने जीवन में अच्छाइयों को अपनाना चाहिए।नृत्य नाटिका में मां दुर्गा का रौद्र रूप में छात्रा अयाना सिंह ने महिषासुर का वध किया। आर्यन, संस्कृति, श्रेयषी, पूनम गुप्ता, रीतिका, सोनम, रमा एवं समृद्धि ने नाटक में अभिनय प्रस्तुत किया। कर्तव्य पाण्डेय, व्यंक्टेश त्रिवेदी, यश शांडिल्य, मयंक सोनी, प्रिस, आदित्य राज, विशाल, आदित्य राज, विवान सिंह, सूरज प्रकाश मिश्रा, अंशु शर्मा, अंश जयसवाल, तेज प्रताप, श्रेयश, श्रेय प्रताप, अभिषेक पांडेय, उज्जवल, ओम कुमार के अभिनय को भी काफी सराहा गया।

chat bot
आपका साथी