मानव श्रृंखला को ले कला जत्था कलाकारों का प्रशिक्षण आयोजित

रोहतास। आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन, हरियाली मिशन व शराबबंदी समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:33 PM (IST)
मानव श्रृंखला को ले कला जत्था कलाकारों का प्रशिक्षण आयोजित
मानव श्रृंखला को ले कला जत्था कलाकारों का प्रशिक्षण आयोजित

रोहतास। आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन, हरियाली मिशन व शराबबंदी समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला बनाने में कला जत्था के कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे। इसे ले शुक्रवार को रघुकुल प्रशिक्षण केंद्र भताढ़ी में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। उद्घाटन डीईओ प्रेमचंद्र, डीपीओ साक्षरता सुधीर रंजन सहाय, साक्षरता के एसआरजी वंशीधर दूबे समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डीईओ ने कहा कि जागरूकता फैलाने में कलाकारों की भूमिका अहम होती है। 19 जनवरी को जिले में बनने वाली मानव श्रृंखला सरकार की एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इस दिन जिले के 506 किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाई जाएगी। जिसमें छात्रों के अलावा अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। श्रृंखला का मुख्य विषय जल-जीवन, हरियाली मिशन, दहेजबंदी, शराबबंदी, बाल विवाह है। उदघाटन के अवसर पर केआरपी बैरिस्टर पांडेय, केके शर्मा, प्रखंड साक्षरता समन्वयक प्रमिला कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी