आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

रोहतास। प्रखंड मुख्यालय पर आइसीडीएस  के तत्वावधान में शुक्रवार को दूसरे चरण में मोबाइल डाटा अपलोड कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:55 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

रोहतास। प्रखंड मुख्यालय पर आइसीडीएस  के तत्वावधान में शुक्रवार को दूसरे चरण में मोबाइल डाटा अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को एलएस सीमा व प्रीति ने प्रशिक्षित किया। सीडीपीओ आशा कुमारी ने बताया कि प्रखंड में कुल 133 आंगनवाड़ी सेविकाओं को आइसीडीएस एप्लिकेशन खुद से इंस्टॉल कराया गया। इस एप के जरिए सेविकाओं को रजिस्टर के बोझ से बचाने के साथ-साथ उनको स्मार्ट बनाने की भी एक कोशिश की जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को यह भी सीखाया गया कि संस्था की गतिविधियों का कैसे मॉनिटरिग करना व देखा जाता है। यदि किसी पदाधिकारी को किसी ब्लॉक से संबंधित जानकारी आंगनबाड़ी सेविका से मांगनी हो, तो आसानी व शीघ्रता के साथ मिल जाएगा। मौके पर रुक्मणि देवी, खुशबू , मंजू , सीता देवी, पिकी, रीना सहित अन्य मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी