चौकीदारों की हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

राज्य के विभिन्न जिलों में चौकीदारों की हत्या के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय दफादार-चौकीदार-कोतवार संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:23 PM (IST)
चौकीदारों की हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया कार्य
चौकीदारों की हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

संवाद सूत्र, नासरीगंज : राज्य के विभिन्न जिलों में चौकीदारों की हत्या के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय दफादार-चौकीदार-कोतवार संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। महासचिव डॉ. संत सिंह ने कहा कि चेल्लुम ड्यूटी के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना के चौकीदार मो. जैद के अलावा पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना के चौकीदार नागेंद्र राय व किशनगंज के पोठिया थाना के चौकीदार राजकुमार हरिजन की अपराधियों द्वारा हत्या करने से पूरे बिहार के चौकीदार सकते में हैं। चौकीदारों की हत्या करने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विरोध में सभी चौकीदार-दफादार 14 से 19 अक्टूबर तक काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगें। संघ ने अपर मुख्य सचिव गृह (आरक्षी), पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को आवेदन दे अपराधियों पर कार्रवाई व चौकीदारों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन को बाध्य होंगें। मौके पर कृष्णा कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, बहादुर पासवान, श्रीकिशुन यादव, महेंद्र सिंह, विदेश्वर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी