ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है: एएसपी

रोहतास। ज्ञान हमें फैलाना है नशे को मार भगाना है. . हर दिल की अब यही पुकार नशा मु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:44 PM (IST)
ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है: एएसपी
ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है: एएसपी

: रोहतास। ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है. . हर दिल की अब यही पुकार नशा मुक्त हो मेरा बिहार। स्थानीय डेहरी उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच रोहतास पुलिस के द्वारा मध निषेध एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को एसडीपीओ नवजोत सिमी ने छात्रों को संबोधित करते हुए यही नारा दिया।

उन्होंने नशे से होने वाली हानि की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नशापान शारीरिक और आर्थिक दोनों प्रकार का नुकसान पहुंचाता है। इससे हर किसी को दूर रहने की जरूरत है। राज्य में मध्य निषेध लागू है । शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक है । इसका सेवन और वितरित करने वाले को सजा मिल रही है। उन्होंने बच्चों से उम्मीद जताई आसपास के लोगों को भी नशे से होने वाली हानि की जानकारी देंगे। नशा करने वाले की सूचना वालों की सूचना पुलिस को देंगे । प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना कुमारी ने भी शराब से होने वाली हानि की जानकारी दी। छात्रों ने प्रकार की प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने क्या भरोसा दिया। एएसपी ने छात्रों एवं शिक्षकों को नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई । अध्यक्षता प्राचार्य बलीराव कुमार ने की। मौके पर नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, शिक्षक विनय पाल, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार,संजय कुमार,सुधीर कुमार, अयोध्या सिंह, राजेश गुप्ता,कुंज बिहारी, शशि भूषण तिवारी, सहनवाज आलम, पवन कुमार, कहकशा अंजुम, ममता कुमारी, सीमा कुमारी, कीर्ति कुमारी, डॉक्टर मंजू, ऋषि यादव, विभा कुमारी, प्रभा कुमारी,दीप माला, मंजु कुमारी, दीप्ति कुमारी समेत अन्य मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी