दसवें चरण में करगहर व राजपुर में 389 बूथों पर मतदान कल

रोहतास। दसवें चरण में करगहर व राजपुर प्रखंड में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए वोटिग ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:49 PM (IST)
दसवें चरण में करगहर व राजपुर में 389 बूथों पर मतदान कल
दसवें चरण में करगहर व राजपुर में 389 बूथों पर मतदान कल

रोहतास। दसवें चरण में करगहर व राजपुर प्रखंड में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए वोटिग होगा। मतदान कर्मी मंगलवार को ही चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर रवाना हों जाएंगे। दोनों प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए 389 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान कार्य के लिए कुल 2803 कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी कर्मियों को ससमय योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया गया है। पोलिग पार्टियों ने सोमवार को ही योगदान कर लिया। मतदान के दौरान जिला मुख्यालय स्थित समहरणालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसके अलावे पीसीसीपी व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार बूथों का भ्रमण कर निर्वाचन कार्य की निगरानी करते रहेंगे। मतदान कार्य के लिए 2803 कर्मी प्रतिनियुक्त : दोनों प्रखंडों में मतदान के लिए कुल 2803 कर्मियों को योगदान करने का निर्देश दिया गया है। करगहर प्रखंड में वोटिग कराने के लिए 1896 पोलिग पर्सनल तथा 164 पीसीसीपी कर्मियों को योगदान करने का निर्देश दिया गया है। राजपुर प्रखंड में 684 पोलिग पर्सनल तथा 59 पीसीसीपी मजिस्ट्रेट को चुनाव ड्यूटी के लिए योगदान करने का निर्देश दिया गया है। पीसीसीपी मजिस्ट्रेट मंगलवार को योगदान करेंगे। 2997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में : दसवें चरण में कुल 2997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें करगहर प्रखंड में जिप,बीडीसी,मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व पंच के 631 पद के लिए कुल 2177 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजपुर प्रखंड में जिप,बीडीसी,मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व पंच के 216 पदों के लिए कुल 820 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दो लाख 23 हजार मतदाता डालेंगे वोट : दोनों प्रखंडों में दो लाख 23 हजार 661 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। इसमें करगहर प्रखंड में एक लाख 66 हजार 510 मतदाता तथा राजपुर प्रखंड में 57 हजार 151 मतदाता अपना वोट डालेंगे। दोनों प्रखंडों में आठ दिसंबर को वोटिग तथा दस दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

chat bot
आपका साथी