चौथे चरण के लिए सासाराम -तिलौथू में मतदान कल, दो हजार कर्मी तैनात

चौथे चरण के लिए सासाराम तथा तिलौथू प्रखंड में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सभी मतदान कर्मियों ने निर्धारित प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को योगदान कर लिया। 20 अक्टूबर को दोनों प्रखंडों के 21 पंचायतों में 238 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:38 PM (IST)
चौथे चरण के लिए सासाराम -तिलौथू में मतदान कल, दो हजार कर्मी तैनात
चौथे चरण के लिए सासाराम -तिलौथू में मतदान कल, दो हजार कर्मी तैनात

जागरण संवाददाता, सासाराम : चौथे चरण के लिए सासाराम तथा तिलौथू प्रखंड में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सभी मतदान कर्मियों ने निर्धारित प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को योगदान कर लिया। 20 अक्टूबर को दोनों प्रखंडों के 21 पंचायतों में 238 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे । जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य तथा पंच के कुल 613 पदों पर चुनाव होगा। दोनों प्रखंडों में मतदान के लिए दो हजार मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इस दौरान एक लाख 56 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सासाराम प्रखंड के दस पंचायतों में 135 बूथों पर 40365 पुरुष तथा 36342 महिला समेत कुल 76708 मतदाता वोट डालेंगे। तिलौथू प्रखंड में 11 पंचायतों के 148 बूथों पर 41467 पुरुष और 37967 महिला मतदाता समेत कुल 79438 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर अपने पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। 2084 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत : सासाराम प्रखंड में जिला परिषद के लिए 13, बीडीसी के लिए 62, मुखिया के लिए 91, सरपंच के लिए 63, वार्ड सदस्य के लिए 550, तथा पंच पद के लिए 193 उम्मीदवार समेत कुल 972 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तिलौथू प्रखंड से जिला परिषद के लिए 08, बीडीसी के लिए 91 , मुखिया के लिए 84, सरपंच के लिए 60, वार्ड सदस्य के लिए 654, तथा पंच पद के लिए 215 उम्मीदवार समेत कुल 1112 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लगाए गए 2034 मतदानकर्मी : दोनों प्रखंडों के 21 पंचायतों में कुल 238 बूथों पर मतदान होगा। इसके लिए 2034 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। जिसमें सासाराम प्रखंड में 894 पोलिग पर्सनल तथा 77 पीसीसीपी को लगाया गया है। तिलौथू प्रखंड में मतदान के लिए 978 पोलिग पर्सनल तथा 85 पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें कुछ कर्मियों को रिजर्व में भी रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे कार्य कराया जा सके। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया की सभी पोलिग पार्टियों ने प्रखंड मुख्यालय में योगदान कर लिया है। मंगलवार को सभी कर्मियों को मतपेटी के साथ बूथों पर रवाना किया जाएगा। पीसीसीपी मजिस्ट्रेट मतदान से एक दिन पूर्व योगदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी