नप के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

रोहतास नगर परिषद कार्यालय सभागार में सोमवार को मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की अध्यक्षता में नप क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:54 PM (IST)
नप के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
नप के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

रोहतास : नगर परिषद कार्यालय सभागार में सोमवार को मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की अध्यक्षता में नप के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें शहर के विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एनजीओ द्वारा शहर में कराए जा रहे सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा नर्देश दिए गए , ताकि हर हाल में शहर को स्वच्छ रखा जा सके।

मुख्य पार्षद ने बताया कि विगत 17 मई को सशक्त स्थाई समिति द्वारा पारित सभी प्रस्तावों की संपुष्टि व सफाई कार्य की समीक्षा के उपरांत शहर के विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। नप क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा शुरू करने पर विचार किया गया। जिससे शहर प्रदूषण मुक्त हो सके। बाजार समिति का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया, ताकि बाजार को एक बेहतर रूप दिया जा सके। साथ ही गली मोहल्लों में रोगियों की सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करने, शहर में सभी सुविधाओं से लैस एक स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। पारित सभी प्रस्तावों के यथाशीघ्र क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया, ताकि हर हाल में पारित सभी प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जा सके। बैठक में स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी शहर के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। वही उप मुख्य पार्षद विदा देवी ने भी आमजन की समस्या को यथाशीघ्र दूर करते हुए विकास योजनाओं में तीव्रता लाने की बात कही ।बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, वार्ड पार्षद संजीत कुमार सिंह ,सोनू चौधरी, दीपक कुमार, किरण देवी, रंगलाल सिंह, सरोज उपाध्याय, ब्रह्मेश्वर नाथ उर्फ कालीलाल समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी