जिले के सभी प्रखंडों में शुरू हुआ कोविड का टीकाकरण, 1907 ने ली वैक्सीन

पंजीकृत स्वास्थ्य व आइसीडीएस कर्मियों को शत-फीसद कोविड टीकाकरण कार्य पूरा करने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन कार्य किया गया। इस दौरान 35 स्थानों पर टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 10:00 PM (IST)
जिले के सभी प्रखंडों में शुरू हुआ कोविड का टीकाकरण, 1907 ने ली वैक्सीन
जिले के सभी प्रखंडों में शुरू हुआ कोविड का टीकाकरण, 1907 ने ली वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सासाराम : पंजीकृत स्वास्थ्य व आइसीडीएस कर्मियों को शत-फीसद कोविड टीकाकरण कार्य पूरा करने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन कार्य किया गया। इस दौरान 35 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। जिन लोगों ने टीकाकरण कराया उनमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहु समेत अन्य चिकित्सक प्रमुख रूप से शामिल रहे। डीआइओ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इससे स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार से जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। 35 सत्र स्थल पर टीकाकरण शुरू किया गया है। जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, •िाला अस्पताल एवं नारायण मेडिकल कॉलेज संस्थान शामिल है। जहां पर पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं को टीकाकरण करने का कार्य किया गया। पांच फरवरी तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों व सेविकाओं-सहायिकाओं को टीका लगाने का कार्य पूरा किया जाना है। जनसंख्या के आधार पर टीकाकरण स्थल निर्धारित किया गया है। इस कार्य में डब्ल्यूएचओ एवं युनसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। ़फरवरी के प्रथम सप्ताह के बाद सभी बीडीओ-सीओ, पंचायती राज समेत अन्य विभागों के रेवन्यू अधिकारी कर्मचारी का टीकाकरण प्रारंभ होगा। आज •िाले में कोविड टीकाकरण के लिए 4582 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से 1907 को टीका लगाया गया। सासाराम, करगहर, राजपुर, रोहतास, संझौली, सासाराम शहरी, सूर्यपुरा व सदर अस्पताल में एक-एक टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जबकि अन्य प्रखंडों में दो-दो केंद्र बनाया गया है।

प्रखंडवार लगाया गया टीका :

टीकाकरण केंद्र लक्ष्य उपलब्धि

अकोढ़ीगोला 250 114

बिक्रमगंज शहरी 249 110

चेनारी 226 80

दावथ 300 70

डेहरी शहरी 250 99

दिनारा 242 138

काराकाट 250 80

करगहर 100 20

कोचस 300 80

नासरीगंज 300 80

नौहट्टा 265 50

नोखा 300 162

राजपुर 150 108

रोहतास 150 132

संझौली 150 60

सासाराम शहरी 100 60

शिवसागर 250 50

सूर्यपुरा 100 34

तिलौथू 250 180

एनएमसीएच 300 100

सदर अस्पताल 100 100

chat bot
आपका साथी