तीसरे दिन 244 विद्यालयों में किया गया टीकाकरण

रोहतास। जिले चल रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 247 स्कूलों में से 244 स्कूलों में अभिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:30 PM (IST)
तीसरे दिन 244 विद्यालयों में किया गया टीकाकरण
तीसरे दिन 244 विद्यालयों में किया गया टीकाकरण

रोहतास। जिले चल रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 247 स्कूलों में से 244 स्कूलों में अभियान चलाया गया। जिसमें 39428 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा, डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु, यूनिसेफ के एसएमसी असजद एकबाल सागर समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर अभियान का जायजा लिया। इस दौरान किसी विद्यालय में टीके लगाए गए, किसी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी कर टीकाकरण के बारे में बताया गया। वहीं कुछ स्कूलों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।

सिविल सर्जन ने बताया गया कि जो छात्र-छात्रा मैट्रिक सेंटप हो गए हैं, उनके लिए संबंधित स्कूल व विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रायोगिक परीक्षा के दिन टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक दिन शाम में बैठक कर अभियान की समीक्षा की जा रही है, ताकि जो कमी मिले उसे दूर किया जा सके। कहा कि कुछ स्थानों पर बैनर पोस्टर की कमी होने की सूचना मिली है, इसे ले प्रखंड सामुदायिक प्रेरकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बावजूद कमी होती है तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। सभी स्थानों पर आशा, सेविका, नोडल टीचर बच्चों को मोबलाइज करेंगे, ताकि शत फीसद बच्चों को टीका लग सके।

स्कूलों में लक्षित बच्चों की संख्या 44123

उपलब्धि 39428

फ़क्सि्ड साइट (अस्पताल) - 733

बालक- 19081

बालिका- 21080

chat bot
आपका साथी