170 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

रोहतास। नगर परिषद क्षेत्र में चिकित्सा कर्मियों द्वारा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से घर-घर जाकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:37 PM (IST)
170 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
170 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

रोहतास। नगर परिषद क्षेत्र में चिकित्सा कर्मियों द्वारा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से घर-घर जाकर वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक दिन शहर के एक वार्ड में टीका एक्सप्रेस का अस्थाई कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बुधवार को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय डीलियां में अर्बन टीका एक्सप्रेस पहुंची, जिससे 170 लोगों का टीकाकरण किया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र( शहरी) ईदगाह मोहल्ला की चिकित्सा प्रभारी डा. रीना के अनुसार शहर के सभी वार्ड में नियमित रूप से प्रत्येक दिन टीकाकरण किया जाना है। इसी क्रम में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का दल आंगनबाड़ी सेविका, जन प्रतिनिधि समेत अन्य के सहयोग से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

चिकित्सक टीका के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों को शारीरिक दूरी व मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 24 जून को वार्ड संख्या 21 के रमारानी जैन मध्य विद्यालय, 25 व 26 जून को वार्ड संख्या 22 व 23 में राष्ट्रीय मध्य विद्यालय डाक बंगला, 27 जून को जक्खी बीघा उर्दू मध्य विद्यालय, 28 जून को हरिओम पब्लिक बाल संस्कार विद्यालय वार्ड संख्या 25, 29 जून को राजकीय टाउन मध्य विद्यालय डेहरी, 30 जून को नगर परिषद कार्यालय पानी टंकी वार्ड संख्या 27, एक जुलाई को वार्ड संख्या 28 नगरपरिषद कार्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय शिवगंज दो जुलाई को, सनबीम पब्लिक स्कूल नील कोठी में तीन तुलाई, पांच जुलाई को बनारसी देवी रामकरण दास सरावगी मध्य विद्यालय वार्ड संख्या 32, छह जुलाई को प्राथमिक विद्यालय काली स्थान वार्ड संख्या 33 ,सात जुलाई को राष्ट्रीय मध्य विद्यालय डाकबंगला वार्ड संख्या 34, आठ जुलाई को इस्लामिया उर्दू मध्य विद्यालय वार्ड संख्या 35, नौ जुलाई को प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 36, 10 जुलाई को लोक निर्माण विभाग कार्यालय वार्ड 37, 11 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय तार बंगला वार्ड संख्या 38 व 12 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय कमरनगंज वार्ड संख्या 39 में टीकाकरण किया जाना है। कार्यक्रम में एएनएम रेनू कुमारी, सुशील नारायण ओझा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी