डेहरी में पहली बार वैक्सीनेशन सेंटर कैंप का आयोजन, दो शिफ्ट में होगा टीकाकरण

संवाद सूत्र डेहरी आनसोन रोहतास। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम के निर्देश पर केय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:44 PM (IST)
डेहरी में पहली बार वैक्सीनेशन सेंटर कैंप का आयोजन, दो शिफ्ट में होगा टीकाकरण
डेहरी में पहली बार वैक्सीनेशन सेंटर कैंप का आयोजन, दो शिफ्ट में होगा टीकाकरण

संवाद सूत्र, डेहरी आनसोन : रोहतास। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम के निर्देश पर केयर इंडिया के सहयोग से न्यू डिलियां स्थित रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार से इस विद्यालय परिसर में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक टीकाकरण की शुरुआत की गई है। विशेष टीकाकरण के तहत यहां दुकानदारों व आए हुए लोगों का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर स्थानीय लोग भीड़-भाड़ से बचते हुए वैक्सीन लगवा सकते हैं। डेहरी में यह पहला केंद्र है, जहां बुजुर्ग, दिव्यांगजन व महिलाएं आकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। यह सेंटर इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है कि बुजुर्ग या बीमार लोग किसी अन्य के संपर्क में नहीं आएं। टीकाकरण के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जा सके। काउंटर पर लोग सीधे आकर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ टीका ले सकेंगे।

आमजन के लिए विशेष सुविधा :

कोविड टीकाकरण के लिए तैयार किए गए इस सेशन साइट पर आमजन को खास सुविधाएं प्राप्त होंगी। यहां विशेष प्रकार के काउंटर तैयार किए गए हैं। एक काउंटर पुरुषों के टीकाकरण के लिए होगा। वहीं दूसरे काउंटर पर महिलाओं व दिव्यांगजन की सुविधा के लिए व्यवस्था की गई है। आकर्षण का केंद्र होगा सेल्फी प्वाइंट:

कोविड टीकाकरण के लिए बने इस सेंटर का काउंटर बैलून से सजाया गया है, जहां सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां छात्राएं टीका लेने के बाद सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। पीएचसी के प्रभारी डा. डाक्टर अनुज चौधरी के अनुसार यह शिविर कार्यपालक निदेशक के आदेशानुसार दो शिफ्ट में चलाया जाएगा। अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार सिंह, डा. रीना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक गणेश प्रसाद, केयर इंडिया के पंकज मिश्रा, संतोष कुमार राय, सीवीसी श्रुति कुमारी, एएनएम जमीला खातून, फुल कुमारी, अमित कुमार, सुशील कुमार कोविड टीकाकरण कार्यों का अनुश्रवण करेंगे।

chat bot
आपका साथी