जिले में नौवीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच से

रोहतास। जिले के सभी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार से नौवीं की वार्षिक परीक्षा शु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:28 PM (IST)
जिले में नौवीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच से
जिले में नौवीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच से

रोहतास। जिले के सभी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार से नौवीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। वहीं नौवीं की परीक्षा को देखते हुए इंटर उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य को स्थगित कर दिया गया है। अब इंटर की कॉपी पांच मार्च व मैट्रिक की 12 मार्च से जांची जाएगी। नई तिथि से सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक को अवगत करा दिया गया है।

डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि आज से जिले के सभी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं की वार्षिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइडलाइन के आलोक में शुरू की गई। परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी। परीक्षा को देखते हुए इंटर उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य को स्थगित कर दिया गया है। अब इंटर की कॉपी पांच मार्च से 15 मार्च तक पूर्व निर्धारित केंद्रों पर जांची जाएगी। जबकि मैट्रिक कॉपी का मूल्यांकन कार्य 12 मार्च से 24 मार्च तक जिले के नौ केंद्र पर किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य के समय में भी बदलाव किया गया है। दो पाली की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। इंटर हिदी, अंग्रेजी, विज्ञान, भौतिकी, रसायन, गणित तथा मैट्रिक के मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, हिदी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान कॉपी को पहले से सुबह आठ से रात नौ बजे तक मूल्यांकन कार्य तय किया गया था। लेकिन अब इन विषयों से संबंधित कॉपी भी सुबह 9.30 से शाम पांच बजे तक एक पाली में जांची जाएगी। यदि जिस केंद्र के मुख्य परीक्षक, सह परीक्षक समेत अन्य कर्मी स्वेच्छा शाम सात बजे तक मूल्यांकन कार्य कर सकते हैं।

कहा कि इंटर को ले जिन स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, उसमें सासाराम के श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में दो, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, रामा रानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व श्रीदुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवसागर तथा डेहरी के रामा रानी जैन बालिका उमावि एक-एक केंद्र बनाया गया है। वहीं मैट्रिक के लिए सासाराम के उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज में दो, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ, संत शिवानंद एकेडमी, श्री दुर्गा उमावि शिवसागर तथा डेहरी के राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां में एक-एक केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी