मंगरांव के पास सोन नदी में डूबने से दो किशोर की मौत

रोहतास। कछवां थाना क्षेत्र के मंगरांव गांव के पास सोन नदी में डूबने से एक दस वर्षीय बच्चा एवं ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:43 PM (IST)
मंगरांव के पास सोन नदी में डूबने से दो किशोर की मौत
मंगरांव के पास सोन नदी में डूबने से दो किशोर की मौत

रोहतास। कछवां थाना क्षेत्र के मंगरांव गांव के पास सोन नदी में डूबने से एक दस वर्षीय बच्चा एवं एक किशोर की मौत हो गई है। घटना रविवार देर शाम की बताई जाती है। जबकि शव सोमवार की भोर में नदी से निकाला गया। मृतकों में मंगरांव निवासी बैंक कर्मी कमलेश उपाध्याय का पुत्र दस वर्षीय आयुष आनंद और उसी गांव के स्व. बबलू उपाध्याय का 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है। इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांब मर्माहत है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले स्वजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार घटना उस समय घटी जब शाम में गांव के आयुष व विशाल एक अन्य किशोर के साथ बाइक से गांव के पास सोन नदी किनारे बालू घाट के समीप जाकर नहाने लगे। इसी क्रम में तीनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। आयुष और विशाल डूब गए, जबकि तीसरा किसी तरह हाथ पैर मारकर किनारे पर आया और गांव में जाकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर स्वजन व ग्रामीण जबतक नदी तट पर पहुंचते तब तक दोनों डूब चुके थे। ग्रामीणों की मदद से आयुष का शव देर शाम में ही नदी से खोज निकाला गया, जबकि विशाल का शव काफी मशक्कत के बाद सोवार की भोर में बरामद किया जा सका। स्वजन उन्हें पीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि दोनों शवों को स्वजनों के साथ सासाराम सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना की खबर सुन् मंगराव मुखिया रंजन कुमार उपाध्याय,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय, पूर्व मुखिया मंटू तिवारी,जितेंद्र उपाध्याय,पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया।

chat bot
आपका साथी