रोहतास में कोरोना से दो और मरे, संक्रमितों की संख्या हुई 2610

जिले में कोरोना का संक्रमण शहर से गांव तक अपना पांव पसरा चुका है। बुधवार को भी कोरोना के 125 नए मरीज मिले। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 2610 हो गई है। जिसमें से 16

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:50 PM (IST)
रोहतास में कोरोना से दो और मरे, संक्रमितों की संख्या हुई 2610
रोहतास में कोरोना से दो और मरे, संक्रमितों की संख्या हुई 2610

रोहतास। जिले में कोरोना का संक्रमण शहर से गांव तक अपना पांव पसरा चुका है। बुधवार को भी कोरोना के 125 नए मरीज मिले। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 2610 हो गई है। जिसमें से 1686 स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं, जबकि 902 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 24 घंटे के दौरान दो और संक्रमित की मौत हो गई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या जिले में 22 हो गई है।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि सैंपल जांच में कोरोना के 125 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 79 संक्रमित स्वस्थ होकर आज घर लौटे हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 2610 हो गई हैं, जिसमें से 1686 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अभी भी 902 सक्रिय मरीज हैं, जिन्हें सदर अस्पताल समेत विभिन्न केंद्रों पर आइसोलेट कर इलाज की सुविधा दी जा रही है। वहीं अधिकांश को होम आइसोलेशन में ही रहने के लिए कहा जा रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमित लोगों में से लगभग दो तिहाई लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। आइसोलेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। जिससे संक्रमित मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

कोरोना मीटर :

कुल संक्रमित - 2610

कुल स्वस्थ हुए- 1686

अबतक मृत - 22

कुल सक्रिय - 902

कंटेंमेंट जोन - 145

हॉट स्पॉट : 00 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज

कुल नये संक्रमित : 125

कुल स्वस्थ हुए : 79

कुल मौत : 02

chat bot
आपका साथी