मछुआरों से भरी मिनी ट्रक पलटने से दो की मौत, आठ जख्मी

थाना क्षेत्र के चतरा पंडरिया गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मंगलवार की भोर मछुआरों से भरी एक पिकअप मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे उसमें दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:12 PM (IST)
मछुआरों से भरी मिनी ट्रक पलटने से दो की मौत, आठ जख्मी
मछुआरों से भरी मिनी ट्रक पलटने से दो की मौत, आठ जख्मी

संवाद सूत्र, दावथ : रोहतास। थाना क्षेत्र के चतरा पंडरिया गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मंगलवार की भोर मछुआरों से भरी एक पिकअप मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे उसमें दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए। घायलों को ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से सीएचसी लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तुरंत बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया। चिताजनक स्थिति देख वहां से भी उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया है। अन्य घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। मृतक 32 वर्षीय मुकेश सहनी व 42 वर्षीय विजेंद्र सहनी वैशाली जिले के बताए जा रहे हैं। घायल पुलिस ने शवो को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली जिला के चैनपुर नंकार थाना के कुल 23 मछुआरे वैशाली से पिकअप मिनी ट्रक डब्ल्यू बी 33सी0508 से यूपी के मिर्जापुर मछली मारने जा रहे थे। तभी आज भोर में छितनी पंडरिया गांव के बीच में एनएच 30 पर चालक के संतुलन खो देने के कारण वाहन पलट गया। जिसपर सवार सभी 23 लोग दब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच लोगों की मदद से बचाव कार्य में लग गई। किसी तरह दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें मुकेश सहनी व विजेंद्र सहनी की दबकर मौत हो चुकी थी, जबकि मृतक विजेंद्र सहनी का 14 वर्षीय पुत्र बिट्टू सहनी, शिव सहनी का 18 वर्षीय पुत्र भारत सहनी समेत आठ लोग जख्मी हालत में निकाले गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां से भी चिताजनक स्थिति देख उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया। अन्य घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। शवों को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद उनके साथियों को सौंप दिया गया। सासाराम भेज दिया है। घटना के बाद चालक और खलासी क्षतिग्रस्त वाहन को छोड़ भाग निकले, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी