जिले में कोरोना से दो संक्रमित की मौत, मृतकों की संख्या हुई 54

जिले में कोरोना से दो और संक्रमित की रविवार को मौत हो गई। अब यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 हो गई। पिछले तीन दिन में कोरोना से चार संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 227 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि पूर्व से संक्रमित 34 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:30 PM (IST)
जिले में कोरोना से दो संक्रमित की मौत, मृतकों की संख्या हुई 54
जिले में कोरोना से दो संक्रमित की मौत, मृतकों की संख्या हुई 54

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में कोरोना से दो और संक्रमित की रविवार को मौत हो गई। अब यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 हो गई। पिछले तीन दिन में कोरोना से चार संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 227 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 34 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 762 से बढकर 951 हो गई है। जिसमें से 42 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 909 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। प्रतिदिन बड़े पैमाने पर मिल रहे नए मरीजों के बावजूद आमलोगों में कोरोना के प्रति न तो डर-भय है न सतर्कता।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक 17 अप्रैल को आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 2251 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 227 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 34 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 951 मरीजों में से 42 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 909 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पांच हजार से अधिक सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। आज दो संक्रमित की मौत हुई है। जिसमें से एक की मौत सदर अस्पताल तथा दूसरे की नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है। सक्रीय मरीजों व कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ इलाज कराने वाले मरीजों व स्वजनों को भी मास्क पहनने व दो गज दूरी का अनुपालन को स्वास्थ्य संस्थानों में भी अनिवार्य कर दिया गया है। सदर अस्पताल के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर सैंपल संग्रहित व जांच करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कोरोना मीटर

कुल सक्रिय मरीज : 951

कुल मौत : 54

अबतक कुल संक्रमित : 8139

अबतक कुल स्वस्थ : 7134

अबतक कुल संग्रहित सैंपल : 635862

अबतक रिपोर्ट प्राप्त : 631698

रिपोर्ट अप्राप्त : 2909

17 अप्रैल को संग्रहित सैंपल : 2251

chat bot
आपका साथी