दो हार्डवेयर प्रतिष्ठान पर छापेमारी, जेके कंपनी के 21 बैग नकली सीमेंट बरामद

रोहतास स्थानीय बाजार के एनएच चौक के पास दो हार्डवेयर प्रतिष्ठानों पर मंगलवार की देर शाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:36 PM (IST)
दो हार्डवेयर प्रतिष्ठान पर छापेमारी, जेके कंपनी के 21 बैग नकली सीमेंट बरामद
दो हार्डवेयर प्रतिष्ठान पर छापेमारी, जेके कंपनी के 21 बैग नकली सीमेंट बरामद

रोहतास : स्थानीय बाजार के एनएच चौक के पास दो हार्डवेयर प्रतिष्ठानों पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर नकली सीमेंट बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान कृष्णा हार्डवेयर से आठ एवं गुप्ता हार्डवेयर दुकान से 13 बैग जेके कंपनी के नकली सीमेंट को जब्त किया गया है। इस संबंध में जेके सीमेंट के मैनेजर (ऑपरेशन) रवि सिंह के बयान पर दोनों हार्डवेयर विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि छापेमारी में कृष्णा हार्डवेयर से 40 किलो वाले आठ तथा गुप्ता हार्डवेयर से 13 बैग कुल 21 बैग नकली सीमेंट जब्त किया गया है।

घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कंपनी के मैनेजर रवि सिंह ने बताया कि कंपनी को एक माह पूर्व से ही दिनारा में नकली सीमेंट बिक्री की सूचना मिल रही थी, लेकिन चुनाव एवं कोरोना के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही थी। तीन दिन पूर्व हमारे कंपनी की टीम दोनों दुकानों पर ग्राहक के रूप में पहुंचकर जेके सीमेंट की मांग की। इस दौरान उसका बैच नंबर और सीरियल नंबर का मिलान किया, लेकिन बैच और सीरियल नंबर नहीं मिल पाया। टीम को नकली सीमेंट होने की जब पुष्टि हो गई, तो इसकी सूचना तत्काल एसपी रोहतास को दी गई। एसपी के निर्देश पर दिनारा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों दुकानों पर छापेमारी कर कृष्णा हार्डवेयर से आठ तथा गुप्ता हार्डवेयर से 13 बैग नकली सीमेंट जब्त किया। दिनारा बाजार में नकली सीमेंट बेचने तथा पुलिस कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

chat bot
आपका साथी