जीबी कॉलेज में बीसीए विभाग के टॉपर छात्र- छात्राएं हुए सम्मानित

रामगढ़ जीबी कॉलेज में पहली बार आयोजित फ्रेशर व फेयरवेल समारोह में बीसीए विभाग के छात्र- छात्राओं ने खूब जलवा बिखेरा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 12:14 AM (IST)
जीबी कॉलेज में बीसीए विभाग के टॉपर छात्र- छात्राएं हुए सम्मानित
जीबी कॉलेज में बीसीए विभाग के टॉपर छात्र- छात्राएं हुए सम्मानित

रामगढ़: जीबी कॉलेज में पहली बार आयोजित फ्रेशर व फेयरवेल समारोह में बीसीए विभाग के छात्र- छात्राओं ने खूब जलवा बिखेरा। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता हरिदास शर्मा की पुत्री शिखा कुमारी को मिस फेयरवेल व बृजेश तिवारी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। रंगारंग कार्यक्रम के बीच बीसीए के टॉपर छात्राओं को प्राचार्य डा. राधेश्याम सिंह व बीसीए के विभागाध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुमार शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र दिया तो मेधावियों ने सफलता का उड़ान भरने का संकल्प लिया। समारोह में सेमेस्टर फाइव की टॉपर शिखा कुमारी, शिवानी सिंह, आकांक्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, दीपक पांडेय, बृजेश तिवारी, मनीष कुमार व चैतन्य कुमार को प्रमाण पत्र के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमीषा गुप्ता, दीपक वर्मा, प्रियांशु वर्मा, देव सिंह, सद्दाम, रिमझिम, सरस्वती व दीपिका को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. राधेश्याम सिंह ने कहा कि बीसीए विभाग ने शानदार कार्यक्रम कर कालेज में इतिहास रच दिया। सफल छात्र छात्राओं के मनोबल व उत्साहवर्धन की दिशा में यह मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि तकनीक के जमाने में हमारे बच्चे देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें और लगन से अपने दायित्व को अंजाम दें। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बीसीए के एचओडी सुनील शुक्ला ने कहा कि हमारे बच्चों ने काफी मेहनत किया और उसका सकारात्मक परिणाम विभाग के गौरव को बढ़ा गया। समारोह को प्रो. डा. दिनेश सिंह, कोआर्डिनेटर डा. राम बचन सिंह, बर्सर डा. राधेश्याम सिंह, बीबीए के अभिमन्यु कुमार, आशुतोष राज, आफताब अहमद, सुशील पांडेय आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी