आज दसशीशानाथ के पास सोन आरती से शाहाबाद महोत्सव की होगी शुरुआत

रोहतास। नौहट्टा प्रखंड के दसशीशानाथ के पास सोन आरती से शुक्रवार को शाहाबाद महोत्सव की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:40 PM (IST)
आज दसशीशानाथ के पास सोन आरती से शाहाबाद महोत्सव की होगी शुरुआत
आज दसशीशानाथ के पास सोन आरती से शाहाबाद महोत्सव की होगी शुरुआत

रोहतास। नौहट्टा प्रखंड के दसशीशानाथ के पास सोन आरती से शुक्रवार को शाहाबाद महोत्सव की शुरुआत होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस आयोजन को ले रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बांदू सोन तट तक पहुंचने के लिए श्रमदान से सड़क की मरम्मत की गई, ताकि अतिथियों को वहां तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो।श्रमदान से सड़क मरम्मत करने में प्रमुख भूमिका राकेश कुमार पांडेय, प्रणव पांडेय,लुक्षुर शर्मा,सुधीर शर्मा आदि रहा।

आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किले के अलावा यहां के गौरवशाली इतिहास एवं प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को पूरे देश में पहचान दिलाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। विध्व पर्वत श्रृंखला के कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतासगढ़ के अलावा चौरासन मंदिर के साथ साथ शेरगढ़ का किला, शेरशाह सूरी का मकबरा को वैश्विक पहचान दिलाने की पहल शाहाबाद महोत्सव के माध्यम से की जा रही है। रोहतास प्रखंड मुख्यालय के पास स्थानीय ग्रामीणों ने किले तक जाने के रास्ते में ऐरो चिन्ह बनाकर इसकी शुरूआत की है। बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत नौहट्टा प्रखंड के बांदू गांव के पास स्थित दशीशानाथ मंदिर के पास सोन आरती से होगी। शाम पांच बजे सोन आरती के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता औऱ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् भी शामिल होंगे। अगले दो दिन के कार्यक्रम का आयोजन रोहतासगढ़ किला परिसर में किया जाएगा। कहा कि रोहतासगढ़ किले के अलावा पूरे शाहाबाद इलाके के ऐतिहासिक मह्तव के स्थलों को सही पहचान नहीं मिल सकी। कार्यक्रम के माध्यम से शाहाबाद के सभी स्थलों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आइपीएस विकास वैभव ने वनवासियों को लाने के लिए सोन महोत्सव की शुरुआत की थी।

chat bot
आपका साथी