एसपी जैन कॉलेज में आज होगा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

विधान सभा चुनाव को ले जागरुकता कार्यक्रम का आगाज मंगलवार से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:16 PM (IST)
एसपी जैन कॉलेज में आज 
होगा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम
एसपी जैन कॉलेज में आज होगा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

रोहतास। विधान सभा चुनाव को ले जागरुकता कार्यक्रम का आगाज मंगलवार से किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में खासकर युवा व नए वोटरों को मतदान के प्रति अधिकारियों व शिक्षाविदों द्वारा जागरूक किया जाएगा। वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गुरुचरण सिंह ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य व मतदान के महत्व को आम लोगों के बीच ले जाने की बात कही।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाइन भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें वोटर अपने मोबाइल से भी अपनी सहभागीता सुनिश्चित कर सकते हैं। आठ सितंबर को एसपी जैन कॉलेज में प्राचार्य प्रो. डॉ. गुरुचरण सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डीपीओ मानवेंद्र कुमार राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत अन्य शिक्षाविदों द्वारा मतदान के महत्व पर छात्रों को जागरूक करेंगे।

chat bot
आपका साथी