जिले में मिले कोरोना के तीन कोरोना पाजिटिव, दो संक्रमित हुए स्वस्थ

जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं जबकि दो संक्रमित स्वस्थ हुए। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना संक्रमण में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:57 PM (IST)
जिले में मिले कोरोना के तीन कोरोना पाजिटिव, दो संक्रमित हुए स्वस्थ
जिले में मिले कोरोना के तीन कोरोना पाजिटिव, दो संक्रमित हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं जबकि दो संक्रमित स्वस्थ हुए। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना संक्रमण में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मौसम में बदलाव होते रहने के कारण वायरल बीमारी भी बढ़ गई है। जिस वजह से कोरोना सैंपल जांच कराने वालों की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ रही है। जांच कराने पहुंचने वाले मरीजों को सबसे पहले कोविड-19 जांच कराई जा रही है, उसके बाद उन्हें संबंधित रोग के वार्ड में चिकित्सक के पास भेजा जा रहा है।

एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह के मुताबिक दो अगस्त को आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व एंटीजन किट के माध्यम से 5335 सैंपल संग्रहित कर जांच की गई, जिसमें से तीन सैंपल में कोरोना का लक्षण पाया गया है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दो रही है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 165 यात्रियों की जांच में एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है। सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है, जिन पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रख रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण में उतार चढ़ाव जारी रहने के कारण स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। टेस्टिग व टीकाकरण दोनों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोरोना मीटर :

नए मामले : 03

एक दिन पहले मिले संक्रमित : 01

कुल संक्रमित : 15768

स्वस्थ हुए मरीज : 13946

वर्तमान संक्रमित : 13

कुल मौत : 251

chat bot
आपका साथी