गणतंत्र दिवस पर आज आन-बान-शान से फहरेगा तिरंगा

रोहतास। कोरोना महामारी से बचाव के बीच जिले में मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:18 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर आज आन-बान-शान से फहरेगा तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर आज आन-बान-शान से फहरेगा तिरंगा

रोहतास। कोरोना महामारी से बचाव के बीच जिले में मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी सरकारी अ‌र्द्ध सरकारी व निजी संस्थानों के अलावा लोग घरों में भी आन बान व शान से तिरंगा को फहरा देश की अस्मिता व संप्रभुता कायम रखने का संकल्प लेंगे। मुख्य कार्यक्रम न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा, जहां कोविड-19 के गाइड का अनुपालन कर लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई गई है। यहां डीएम धर्मेंद्र कुमार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज को फहरा जिले वासियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज झंडोत्तोलन करेंगे। उसके बाद झंडा फहराने का सिलसिला शुरू होगा, जो साढ़े ग्यारह बजे दिन तक चलेगा। इस राष्ट्रीय पर्व को ले लोगों में उमंग व उत्साह है। हालांकि कक्षा आठ तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहने के कारण कई विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नहीं होगी। मुख्य समारोह में डीएम सलामी गारद का भी निरीक्षण करेंगे। सलामी गारद में महिला बटालियन, एनसीसी के अलावा सशस्त्र व जिला पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे । झंडोत्तोलन का कार्यक्रम :

स्थान समय न्यू स्टेडियम : 9 बजे समाहरणालय : 9.45 बजे विकास भवन : 9.55 बजे जिला परिषद : 10 बजे

अनुमंडल कार्यालय : 10.05 बजे एसडीपीओ कार्यालय : 10.10 बजे

एसपी आफिस डेहरी : 11.00 बजे पुलिस लाइन डेहरी : 11.30 बजे फैंसी क्रिकेट मैच न्यू स्टेडियम: 01.30 बजे

chat bot
आपका साथी