पंडुका पुल निर्माण को ले टेंडर की प्रक्रिया पूरी, चार राज्यों को होगा फायदा: सांसद

रोहतास। नौहट्टा प्रखंड स्थित पंडुका गांव में सोन नदी पर बिहार तथा झारखंड को जोड़ने वाले प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:12 PM (IST)
पंडुका पुल निर्माण को ले टेंडर की प्रक्रिया पूरी, चार राज्यों को होगा फायदा: सांसद
पंडुका पुल निर्माण को ले टेंडर की प्रक्रिया पूरी, चार राज्यों को होगा फायदा: सांसद

रोहतास। नौहट्टा प्रखंड स्थित पंडुका गांव में सोन नदी पर बिहार तथा झारखंड को जोड़ने वाले प्रस्तावित पुल की निविदा निकल गई। प्रथम किस्त में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने 196.12 करोड़ राशि की स्वीकृति दी है, जिसके तहत अगले दो वर्ष में इस राशि को खर्च करनी है। वहीं पुल को मेंटेनेंस के लिए 10 साल का समय भी दिया गया है। सांसद छेदी पासवान ने रविवार को अपने स्थानीय आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में यह बातें कही।

कहा कि इसके लिए कार्यकर्ता व आम जनता भी धन्यवाद के पात्र हैं, जिनके सुझाव से इस विकास कार्य की प्रेरणा मिली। सांसद ने कहा कि 2014 से ही इसके निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत रहा, ताकि जिले को कई राज्यों से जोड़कर इसके चहुंमुखी विकास को अमलीजामा पहनाया जा सके। इसके बनने से इस क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक पिछड़ापन को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके लिए पूर्व में भी राशि स्वीकृत हो गई थी, परंतु सरकार द्वारा बिक्रमशीला सेतु के लिए फंड हस्तांतरित कर दिया गया। इसके बावजूद सतत प्रयास जारी रखा और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से पंडुका पुल को लेकर कई बार मुलाकात की, जिसके फलस्वरूप उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी। सांसद ने कहा कि पंडुका से झारखंड के पलामू जिलांतर्गत श्रीनगर गांव के बीच दो किलोमीटर लंबे सड़क पुल का निर्माण होने जा रहा है। विकास के दृष्टिकोण से दो लेन का यह पुल मील का पत्थर साबित होगा। सोन नदी पर बनने वाला बिहार का यह छठा पुल होगा। इससे पहले कोईलवर में दो, अरवल-सहार में एक, नासरीगंज में एक तथा एनएच दो पर एक पुल पहले से मौजूद है। पुल निर्माण के लिए दो वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है तथा 10 वर्षों तक मरम्मत भी कराई जाएगी। मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह कैमूर भाजपा प्रभारी राधामोहन पांडेय, शशिभूषण प्रसाद, डॉ. शरतचंद संतोष, युवा नेता रवि पासवान, धीरज तिवारी, कामेश्वर कुशवाहा, उमेश रावत, रविद्र कुशवाहा, जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी