नल जल योजना की टंकी धराशायी, मानकों के अनुरूप नहीं हुआ कार्य

रोहतास। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता का मामला थ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 06:23 PM (IST)
नल जल योजना की टंकी धराशायी, मानकों के अनुरूप नहीं हुआ कार्य
नल जल योजना की टंकी धराशायी, मानकों के अनुरूप नहीं हुआ कार्य

रोहतास। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मथुरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में 12 लाख रुपये से कराए गए नल जल योजना का कार्य भी अनियमितता की भेंट चढ़ गया और देखते ही देखते पानी से भरा टंकी धराशायी हो गया। वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा वार्ड में इस कार्य को कराया गया था, जिसमें शुरू से ही घोर अनियमितता का आरोप लगाया जा रहा था।

ग्रामीणों के अनुसार वहां न तो मानक के अनुसार पाइप लगाया गया है और न ही नल की टोंटी। जैसे-तैसे स्ट्रक्चर खड़ा कर उस पर रखा गया कम गुणवत्ता का टंकी भी पानी भरने से फट कर गिर गया । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बीडीओ व जिला पदाधिकारी को दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल का काम कहीं भी गुणवत्ता के अनुसार नहीं हुआ। इसकी शिकायत जब बीडीओ से की गई तो उनके द्वारा भी कोई ठोस पहल नहीं की गई। पंचायत प्रतिनिधियों की मानें तो पूरे अनुमंडल क्षेत्र में नल-जल का काम गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ है। वार्ड सदस्य को मोहरा बना प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, जबकि प्राथमिकी अधिकारियों व संवेदकों पर होनी चाहिए। प्लास्टिक का पाइप व टोंअी का कहीं प्रावधान नहीं है। सर्विस पाइप से ले टंकी तक आइएसआइ ब्रांड की होनी चाहिए, लेकिन इन सब नहीं रहते हुए भी अधिकारी गुणवततापूर्ण कार्य का प्रमाण दे उन्हें भुगतान करते रहे। बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है तथा बिना मानक वाले सामग्री प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही योजना में आने वाले खर्च को भी उनसे वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी